वेलिंगटन (wellington) । साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (test series) खेलने के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज (fast bowler) की वापसी हो सकती है. टीम के गेंदबाज विल ओ’रूर्के (Will O’Rourke) के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए संन्यास ले चुके तेज गेंदबाज नील वैगनर को टीम में वापसी करा सकती है. टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार मिली थी. सीरीज में 0-1 से न्यूजीलैंड की टीम पीछे हो चुकी है और आखिरी मैच जीतकर उसके पास घर पर शर्मसार होने से बचने का मौका होगा.
मेजबान टीम को रविवार को दो मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट में 172 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कप्तान टिम साउथी ने कहा कि वैगनर के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. 64 टेस्ट मैचों में 260 विकेट लेने वाले वैगनर ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था.
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस तेज गेंदबाज को जब पता चला कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी तो उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी. सीरीज का दूसरा टेस्ट आठ मार्च से खेला जायेगा. साउथी ने कहा, ‘‘ हमने अगले मैच के लिए टीम को लेकर अभी तक बहुत अधिक चर्चा नहीं की है. हम देखेंगे कि विल की चोट कैसी है. फिजियो ने अभी उनके उबरने के बारे में नहीं बताया है. मुझे यकीन है कि अगले 24 घंटों में स्थिति साफ हो जायेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर विल चोटिल रहता है तो हमें स्पष्ट रूप से आगे बढ़ना होगा और निर्णय लेना होगा कि टीम में कौन आयेगा. (वैगनर का) को पिछले सप्ताह शानदार स्वागत मिला था. उन्हें मैदान पर कुछ पल देखने का मौका मिला और जाहिर तौर पर वह लंबे समय से प्रशंसकों के पसंदीदा रहे हैं.’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved