नई दिल्ली: पाकिस्तान में नई सरकार (new government in pakistan) के गठन का रास्ता साफ हो गया है. शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पीएम चुने जाने के साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर कई दावे किए. उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में कश्मीरियों के खून बहाए जा रहे हैं और पूरा वादी खून से सुर्ख हो गया है.’ शहबाज ने इंटरनेशनल कम्युनिटी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘लेकिन फिर भी दुनिया के होंठ सिले हुए हैं.’
शहबाज शरीफ ने कश्मीर की आजादी के लिए नेशनल असेंबली से एक प्रस्ताव पारित करने की अपील की. शहबाज पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बनेंगे. नेशनल असेंबली में उनके समर्थन में 201 वोट पड़े, जबकि विपक्षी पीटीआई के पीएम उम्मीदवार उमर अयूब खान को 92 वोट मिले. शहबाज ने पड़ोसी समेत तमाम मुल्कों के साथ संबंध बेहतर बनाने की मंशा जाहिर की लेकिन कश्मीर को लेकर अपने पुराने एजेंडे पर अड़े हुए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कल दोपहर 3 बजे राष्ट्रपति भवन में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री को शपथ दिलाएंगे. कथित तौर पर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर, मुख्यमंत्री और सभी प्रांतों के राज्यपाल भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. शहबाज शरीफ ने जम्मू कश्मीर, गाजा और फिलिस्तीन के मुद्दे पर नेशनल असेंबली में चर्चा की. पीटीआई समर्थक सांसदों के तमाम विरोधों के बीच उन्होंने कश्मीर को लेकर कहा, “कश्मीर में बेगुनाह कश्मीरियों का खून बहाया जा रहा है. कश्मीर की वादी उनके खून से सुर्ख हो चुकी है, लेकिन पूरी दुनिया खामोश है, उनके लब सिले हुए हैं, उनकी क्या वजहें हैं हम सब जानते हैं.”
शहबाज शरीफ ने सूडान, सोमाली आईलैंड जैसे मुल्कों का हवाला देते हुए फिलिस्तीन, गाजा और कश्मीर में ‘जुल्म’ के खिलाफ एक प्रस्ताव पास करने की अपील की, जहां इंटरनेशनल कम्यूनिटी के हस्तक्षेप से शांति कायम हुई. उन्होंने विपक्षी सांसदों से ‘फिलिस्तीन और कश्मीर की आजादी’ के लिए साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया.
प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई नवाज शरीफ को गले लगाया. उन्होंने विपक्षी सांसदों का सरकार को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया. पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव हुए थे और नतीजे आने के करीब तीन हफ्ते बाद सरकार का गठन हो सका है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी और छोटे दलों के समर्थन से शहबाज पीएम बनेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved