• img-fluid

    देर रात भाजपा के जिलाध्यक्ष पद पर मंत्री विजयवर्गीय के समर्थक का कब्जा

  • March 03, 2024

    देपालपुर विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने वाले चिंटू को मिला मौका

    इंदौर। कल देर रात भाजपा (BJP) के प्रदेश संगठन ने एक फैसला लेते हुए पन्ना और इंदौर के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर डाली। इंदौर जिले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) के साथ शुरू से जुड़े हुए चिंटू वर्मा (Chintu Verma) को अध्यक्ष बनाया गया है। चिंटू देपालपुर विधानसभा (Depalpur Assembly) से भी टिकट के दावेदार थे।


    राजेश सोनकर के विधायक बन जाने के बाद एक तरह से उनका जिला ही दूसरा ही हो गया है उनके स्थान पर संगठन जिला उपाध्यक्ष घनश्याम नारोलिया को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है और तब से ही वे इस पद पर काम कर रहे थे। कल रात प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जिलाध्यक्ष पद पर चिंटू वर्मा की स्थायी नियुक्ति कर दी। चिंटू मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खेमे से आते हैं और 12 साल की उम्र से ही वे उनसे जुड़े हुए हैं। मूलरूप से देपालपुर विधानसभा के रहने वाले चिंटू को 15 साल की उम्र में ही एबीवीपी का नगर अध्यक्ष बना दिया गया था, वहीं उसके बाद उन्हें 1997 में उन्हें देपालपुर युवा मोर्चा में महामंत्री बनाया गया। 2001 में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बनने के बाद उन्हें 2007 में युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया गया। इस दौरान चिंटू ने अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ाई और वे 2012 में बुनकर कारीगर प्रकोष्ठ के संयोजक बने और उसके बाद लगातार दो बार भाजपा के जिला महामंत्री रहे। इस बार देपालपुर सीट से चिंटू की दावेदारी मजबूत थी, लेकिन मनोज पटेल टिकट लाने में कामयाब हो गए। कल रात उन्हें जिलाध्यक्ष की जवाबदारी सौंप दी गई। उन्हें बनवाने में मंत्री विजयवर्गीय की खास भूमिका रही। वहीं नगर अध्यक्ष के साथ-साथ जिलाध्यक्ष भी युवा चेहरे को बनाकर पार्टी ने बता दिया कि वह संगठन की जवाबदारी ऐसे ही युवा चेहरों को सौंपना चाहती है।

    घोषणा होते ही विजयवर्गीय के घर पहुंचे चिंटू.. मुंह मीठा कराया
    देर रात घोषणा होते से ही चिंटू वर्मा समर्थकों ने जश्न मनाया और देपालपुर में आतिशबाजी भी हुई। लंबे समय बाद अध्यक्ष पद देपालपुर विधानसभा के पास गया है। चिंटू रात डेढ़ बजेे अपने राजनीतिक गुरू मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया। विजयवर्गीय ने चिंटू का मुंह मीठा कराकर उन्हें अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

    Share:

    मोहन यादव बने अखिलेश के लिए चुनौती, पूरे लखनऊ में पोस्टर लगे, यादव चला मोहन के साथ

    Sun Mar 3 , 2024
    लखनऊ। भाजपा उत्तर प्रदेश में अपने मोहन कार्ड के जरिए यादव वोट बैंक पर सेंधमारी की बड़ी तैयारी में दिखाई दे रही है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सपा नेता अखिलेश यादव के लिए बड़ी चुनौती बन रहे हैं। लखनऊ में आयोजित यादव महाकुंभ के लिए उत्तरप्रदेश पहुंचे मुख्यमंत्री के लिए पूरे शहर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved