• img-fluid

    गर्मी का आगाज, बारिश और तेज हवाओं के बाद भी बढ़ा रात का तापमान

  • March 02, 2024

    • मार्च का पहला ही दिन रहा पिछले छह माह में सबसे गर्म
    • 34 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं हवाएं, 1.9 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज

    इंदौर। मार्च के पहले ही दिन गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए हैं। महीने का पहला ही दिन पिछले छह महीनों का सबसे गर्म दिन था। इस दौरान तापमान 35.4 डिग्री रिकार्ड किया गया, जहां तक पारा पिछले छह महीनों में एक बार भी नहीं पहुंचा है, वहीं पहले ही दिन बारिश भी रिकार्ड हुई और खास बात यह रही कि बारिश और तेज हवाओं के बाद भी रात के तापमान में कमी के बजाए बढ़ोतरी दर्ज की गई।

    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1.8 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 0.8 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिमी रही और अधिकतम गति 34 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत पर बने पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर की ओर से बन रही ट्रफ लाइन के कारण वहां से नमी भरी हवाएं मध्यप्रदेश की ओर आ रही हंै, जिससे प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि तक देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज भी शाम को बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि सुबह से तेज धूप से गर्मी का अहसास बना हुआ है, वहीं कल दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट की संभावना भी जताई है।


    कल एयरपोर्ट पर 1.9 और रीगल पर 5.5 मिलीमीटर बारिश
    विमानतल मौसम केंद्र के मुताबिक कल रात 8.30 बजे तक 1.9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके बाद यहां बारिश रिकार्ड नहीं हुई, वहीं रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर शाम 7.30 से 8.45 बजे के बीच 3.5 मिमी और रात 12.45 बजे से 1.45 बजे के बीच 2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

    खराब मौसम… दिल्ली से आए विमान को नहीं मिली उतरने की अनुमति, हवा में लगाता रहा चक्कर

    कल शाम शहर में अचानक बदले मौसम के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। तेज हवाओं और बारिश के कारण दिल्ली से आए एक विमान को एयरपोर्ट पर लैंड करने की अनुमति नहीं मिल पाई। उसे इंतजार करने के लिए कहा गया। करीब आधा घंटा हवा में चक्कर लगाने के बाद मौसम साफ होने पर यह विमान उतर पाया। इस दौरान विमान में सवार सभी यात्री बुरी तरह घबरा गए।

    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एलायंस एयर की फ्लाइट (9आई-627) शाम 7.40 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 8.05 बजे वापस दिल्ली जाती है। कल यह विमान तय समय पर इंदौर पहुंचा, लेकिन इस समय इंदौर एयरपोर्ट क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही थी। मौसम खराब होने के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान के पायलट को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी और कुछ समय इंतजार करने को कहा। यह विमान करीब आधा घंटा हवा में चक्कर लगाता रहा। इसके बाद मौसम साफ होने पर यह रात 8.10 बजे उतर पाया। विमान के हवा में चक्कर काटने और बाहर मौसम खराब देख विमान में सवार यात्री बुरी तरह घबरा गए थे। विमान के लैंड होने पर सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद यह विमान रात 9 बजे यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। फ्लाइट्स के लेट होने से भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    Share:

    भारतीय मुद्रा की बढ़ती साख, कई देश रुपये में व्यापार करने को तैयार; वित्त मंत्री ने बताई इसकी बड़ी वजह

    Sat Mar 2 , 2024
    नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि कई देश रुपये में व्यापार शुरू करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की बुनियाद मजबूत है और भारतीय मुद्रा ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले लगभग स्थिर है. सीतारमण ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पंडित हृदय नाथ कुंजरू मेमोरियल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved