नई दिल्ली (New Delhi)। साफ और चमकते हुए दांत पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देते हैं. डेंटिस्ट दांतों (dentist teeth) को साफ रखने के लिए रोजाना दो बार ब्रश करने की सलाह देते हैं. दांत साफ हों, तो ओरल हेल्थ बेहतर होती है और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों के दांत पीले हो जाते हैं. कई बार ब्रश करने के बावजूद दांतों का पीलापन नहीं हटता है और इससे लोग शर्मिंदा होने लगते हैं. दांत पीले होने की कई वजह हो सकती हैं और यह दांतों की बीमारियों का संकेत भी हो सकता है. डॉक्टर से जानेंगे कि दांत किन-किन वजहों से पीले हो सकते हैं और इससे किस तरह छुटकारा पाया जाए.
नई दिल्ली के पीतमपुरा स्थित गुलाटी डेंटल क्लीनिक के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव गुलाटी के मुताबिक दांत पीले होने की कई वजह हो सकती हैं. सही तरह ब्रश न करने से दांत पीले हो सकता हैं. पान, तंबाकू, गुटखा खाने से दांतों का रंग पीला हो सकता है. एनर्जी ड्रिंक्स, कोल्ड ड्रिंक्स, ग्रीन टी और जंक फूड्स का ज्यादा सेवन करने से ऐसा हो जाता है. कई खाने-पीने की चीजों से दांत पीले हो सकते हैं. अधिकतर मामलों में दांत पीले होना किसी बीमारी का संकेत नहीं होता है. हालांकि कई बार पीले दांत पायरिया या दांतों की अन्य बीमारियों का संकेत हो सकता है. ऐसी कंडीशन में जांच के बाद ही दांत पीले होने की सटीक वजह पता चल सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved