• img-fluid

    MP सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, बढ़ाई गेहूं खरीदी के पंजीयन की तारीख

  • March 01, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन (Registration for wheat purchase) चल रहा है, लेकिन इस बीच सरकार ने किसानों को एक और राहत दी है. मोहन सरकार (Mohan Government) ने गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख (Registration date for wheat purchase) को आगे बढ़ा दिया है. अब किसान भाई 6 मार्च तक गेहूं उपार्जन के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं. पहले पंजीयन की आखिरी तारीख 1 मार्च थी, लेकिन अब किसानों के पास 5 दिन और पंजीयन कराने का समय रहेगा. प्रदेश के कई जिलों में पंजीयन पूरा न होने की खबरें आई थी, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है.

    गेहूं उपार्जन की तारीख बढ़ने से किसानों को राहत मिलेगी. दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल भीग गई है, ऐसे में अब कटाई में देरी होगी. इसलिए किसान फिलहाल कटाई के काम में बिजी है. इसलिए कई जिलों से पंजीयन की तारीख बढ़ाने की मांग सामने आई थी, जिसके बाद सरकार ने गेहूं खरीदी का पंजीयन की तारीख बढ़ा दी है. बता दें कि 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए खरीदी केंद्रों पर पंजीयन कराया जा रहा है.


    प्रदेश भर से बड़ी संख्या में किसानों के पंजीयन छूटने की खबरें भी आ रही थी. ऐसे में सरकार का यह फैसला किसानों को राहत देने वाला है. बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी प्रदेश में गेहूं की बंपर खरीदी होने की उम्मीद है. इससे पहले सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को गेहूं खरीदी के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. सीएम मोहन ने खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए थे. मध्य प्रदेश में किसान बड़ी संख्या में गेहूं लगाते हैं, जबकि प्रदेश में उन्नत किस्म के गेहूं का उत्पादन होता है.

    Share:

    1 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    Fri Mar 1 , 2024
    1. लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को झटका, LPG सिलेंडर के दाम 25.50 बढ़े, जानें ताजा रेट लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections)के ऐलान से पहले एलीपीजी सिलेंडर (lpg cylinder price hike) के रेट बढ़ गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies)ने आज एक मार्च शुक्रवार को एलपीजी (LPG on Friday)से लेकर एटीएफ तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved