• img-fluid

    GST कलेक्शन का फरवरी 2024 में दिखा जलवा, वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

  • March 01, 2024

    नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (goods and services Tax) कलेक्शन नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। जीएसटी कलेक्शन फरवरी 2024 में सालाना आधार पर 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि शानदार घरेलू ट्रांजैक्शन (domestic transactions) से जीएसटी कलेक्शन को नई ऊंचाई मिली है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2023-फरवरी 2024) के लिए कुल सकल जीएसटी कलेक्शन 18.40 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के संग्रह से 11.7 प्रतिशत अधिक है।


    चालू वित्त वर्ष के लिए औसत मासिक सकल संग्रह 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2024 में सकल माल और सेवा कर राजस्व 1,68,337 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो 2023 के इसी महीने की तुलना में 12.5 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ है। जीएसटी कलेक्शन में इस मजबूत वृद्धि के पीछे घरेलू लेनदेन से शुल्क में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि और वस्तुओं के आयात से जीएसटी में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि की अहम भूमिका रही।

    केंद्र सरकार ने एकत्रित आईजीएसटी से 41,856 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 35,953 करोड़ रुपये एसजीएसटी का निपटान किया। नियमित निपटान के बाद इसका कुल राजस्व CGST के लिए 73,641 करोड़ रुपये और SGST के लिए 75,569 करोड़ रुपये है। जीएसटी या वस्तु एवं सेवा कर, वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर लगाया जाने वाला एक अप्रत्यक्ष कर है। यह हर मूल्यवर्धन पर लगाया जाता है, जो वैट, उत्पाद शुल्क, सेवा कर आदि सहित कई अप्रत्यक्ष करों की जगह लेता है।

    Share:

    झारखंड के सिंदरी से 36 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Fri Mar 1 , 2024
    धनबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को झारखंड के सिंदरी से (From Sindri Jharkhand) 36 हजार करोड़ रुपए की (Worth Rs. 36 Thousand Crore) विकास परियोजनाओं (Development Projects) का शिलान्यास और शुभारंभ किया (Laid the Foundation Stone and Inaugurated) । उन्होंने सिंदरी में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड का नया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved