डेस्क: कई बार अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस (Congress) पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी कहे जाने वाले अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) का शुक्रवार को निधन हो गया, वो 83 साल के थे. अजीज कुरैशी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने भोपाल (BHopal) के अपोलो अस्पताल में सुबह 10.30 बजे आखिरी सांस ली. अजीज कुरैशी तीन राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं वहीं वो मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं में गिने जाते थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियों को निभाया था.
अजीज कुरैशी का जन्म 24 अप्रैल 1940 को भोपाल में हुआ था. वो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) चुनाव समिति से सचिव, भारतीय युवा कांग्रेस के संस्थापक सदस्य, एमपी मत्स्य विभाग निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं साथ ही अजीज कुरैशी को मध्य प्रदेश सरकार ने 24 जनवरी 2020 को एमपी उर्दू अकादमी का अध्यक्ष भी बनाया था.
इन राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहने के साथ ही सन् 1984 के लोकसभा चुनाव में एमपी के सतना से लोकसभा के सांसद भी चुने गए थे. अजीज कुरैशी जिन तीन राज्यों के राज्यपाल भी रह चुके हैं. ये तीन राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम.
कई बार दे चुके हैं विवादित बयान
अजीज कुरैशी का विवादित बयानों से भी नाता रहा है. वो केवल बीजेपी पर ही नहीं निशाना साधते थे बल्कि अपनी पार्टी कांग्रेस पर भी हमले बोलते थे. अजीज कुरैशी ने एक बार एमपी के विदिशा में कहा था- नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकाल रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि मेरा बयान अगर किसी को चुभता है तो चाहें तो कांग्रेस से निकाल दें.
इसी तरह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए शैतान से भी हाथ मिला लेने में कोई हर्ज नहीं. वहीं उन्होंने एक बार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर लगाने की वकालत करके भी विवाद पैदा कर दिया था. उन्होंने कहा था जिन्ना का नाम लेना कोई गुनाह नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved