• img-fluid

    50 करोड़ की कारें, बेहिसाब कैश… कानपुर में 15 घंटे से तंबाकू कंपनी पर रेड जारी

  • March 01, 2024

    कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 15 घण्टे के बाद भी छापेमारी जारी है. यहां बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर IT की छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक, कानपुर समेत पांच राज्यों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 15 से 20 टीम छापेमारी कर रही है. इस छापे को कंपनी के कारोबार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

    ये कार्रवाई नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर तंबाकू के यहां आयकर अधिकारी लगातार कर रहे हैं. बंशीधर टोबेको प्राइवेट लिमेटेड के मालिक के.के. मिश्रा के दिल्ली आवास से 50 करोड़ से ज्यादा क़ीमत की कारें मिली हैं. इन कारों में 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल है.आईटी विभाग इनकी गहनता से तलाशी ले रही है.


    मीडिया में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि तंबाकू कंपनी के ठिकानों से करीब 4 करोड़ रुपये की जब्ती अब तक हो चुकी है. जो गाड़ियां बरामद हुई हैं, उनमें रोल्स रॉयस फैंटम, मैकलैरेन, लैम्बोर्गिनी और फरारी जैसी गाड़िया बताई जा रही हैं.

    केवल उत्तर प्रदेश के कानपुर ही में नहीं बल्कि कंपनी से जुड़े लोगों के दूसरे राज्यों के ठिकानों की भी जांच हो रही है. इनमें गुजरात, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपनी तफ्तीश कर रही है.

    मीडिया रिपोर्ट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि तंबाकू कंपनी पर टैक्स फाइल करने से जुड़े आरोप हैं. साथ ही, कहा जा रहा है कि बड़े पैमाने पर कंपनी ने जीएसटी के नियमों की अनदेखी की. तंबाकू कंपनी कई दूसरी कंपनियों को भी कच्चा माल उपलब्ध कराती है.

    मीडिया रपटों की मानें तो कंपनी ने अपना टर्नओवर महज 20 से 25 करोड़ के बीच दिखाया मगर असल में कंपनी का टर्नओवर लगभग 100 से 150 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है.

    Share:

    लगातार बढ़ रहा शहर, 11 महीने में 48 हजार बिजली के नए कनेक्शन

    Fri Mar 1 , 2024
    इंदौर। प्रदेश का सबसे बड़ा इंदौर शहर तेजी से क्षेत्रफल और जनसंख्या के हिसाब से बढ़ता ही जा रहा है। इसकी एक झलक इस बात से देखी जा सकती है कि बीते 11 महीने में इंदौर जिले में तकरीबन 48 हजार नए बिजली उपभोक्ता जुड़े हैं, जो इतने ही समय में मालवा-निमाड़ के कुल नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved