• img-fluid

    Ankita lokhande ने बताई पहले पीरियड की कहानी, जानिए क्‍या कहा..

  • March 01, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 (Ankita lokhande bigg boss 17) से बाहर आकर अब अपनी अपकमिंग फिल्म वीर सारवरकर (veer sarvarkar) की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। उनकी मूवी 22 मार्च को रिलीज हो रही है। इसमें वह रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के अपॉजिट हैं। एक रीसेंट इंटरव्यू में अंकिता ने अपनी जिंदगी और बचपन से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें बताईं। उन्होंने बताया कि उनका पहला पीरियड आया तो क्या हुआ था।

    मां ने दी थी थोड़ी-बहुत जानकारी
    Hauterrfly से बातचीत में अंकिता से पूछा गया कि जब फर्स्ट पीरियड आया तो इस बारे में पता था या स्कूल में ये चीजें बताई गई थीं? अंकिता लोखंडे बोलीं, थोड़ा-बहुत पता था। जब मैं बड़ी हो रही थी तो मम्मी ये चीजें थोड़ी-थोड़ी बताती थीं। पता था पर स्कूल से ज्यादा मुझे घर पर ये चीजें बताई गई थीं।



    पैंटी में देखकर डर गया भाई
    अंकिता आगे बोलती हैं, मुझे आज भी याद है जब मेरा फर्स्ट पीरियड आया था तो मैं बाथरूम में गई और ब्लीडिंग होने लगी। मुझे अजीब लगा क्योंकि तब इतना नॉलेज नहीं था। मैं शायद छठी या सातवीं क्लास में थी। मैंने पैंटी उतारी और रख दी। अर्पण (अंकिता का भाई) गया बाथरूम में। उसने वो चीज देखी। उसको ब्लड दिखा। वो ममा के पास आकर बोलता है, ममा मिंटी मरने वाली है ना। अब मैं उसे कभी नहीं मारूंगा।

    अंकिता के घर होता है सेलिब्रेशन
    अंकिता हंसते हुए बोलीं, तब लड़कों को भी शायद इतना नॉलेज नहीं था। मुझे भी इतना पता नहीं था। हमारे यहां जब लड़की के पीरियड्स आते हैं तो एक फंक्शन होता है। उसको हल्दी-कुमकुम लगाते हैं। बड़ा सेलिब्रेशन होता है। उसको गिफ्ट्स मिलते हैं। वो सारी चीजें मेरे साथ हो रही थीं। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है। लेकिन कुछ देर बाद मुझे समझ आया कि यह बहुत अच्छा साइन है, इससे पता चलता है कि अब आप महिला हैं।

    Share:

    ब्रिटेन में हो रही हिंसा से तंग आ चुके हैं ऋषि सुनक ने निपटने के लिए दिए कड़े निर्देश

    Fri Mar 1 , 2024
    लंदन (London)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) ने देश के पुलिस प्रमुखों से कहा है कि प्रदर्शन ‘भीड़ तंत्र’ में तब्दील नहीं हों, यह सुनिश्चित करने के लिए वे अपने सारे अधिकारों का इस्तेमाल करें. ब्रिटिश भारतीय नेता बुधवार को प्रधानमंत्री (PM Office) कार्यालय सह आधिकारिक निवास ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved