• img-fluid

    अगर जमीन-जायदाद से जुड़ी समस्याएं से हैं परेशान, तो आजमाएं ये 5 आसान उपाय

  • March 01, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कई बार लाख कोशिशों के बावजूद इंसान के हाथ खाली रह जाते हैं. उसके पास हमेशा धन-संपत्ति (wealth and property) का अभाव रहता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, कुंडली का चतुर्थ भाव और इसका स्वामी संपत्ति से संबंध रखता है. मंगल मुख्यतः भूमि से संबंध रखता है. शनि निर्माण कार्य से संबंध रखता है. जबकि शुक्र बने बनाए मकान या फ्लैट से संबंध रखता है. अगर मंगल शनि की प्रबलता हो तो व्यक्ति मकान निर्माण करवाता है. और शुक्र की प्रबलता से व्यक्ति बना बनाया मकान या फ्लैट खरीदता है. आइए जानते हैं कि संपत्ति से जुड़ी समस्याएं कब आती हैं.


    क्यों आती है संपत्ति की समस्या?
    यदि इंसान की कुंडली में चतुर्थ भाव खराब हो या शुक्र कमजोर हो तो मकान मिलने में दिक्कत आती है. ऐसी दशा में हर शुक्रवार को लक्ष्मी जी को गुलाब चढ़ाएं. साथ ही, एक बार श्री सूक्तम का पाठ करें. ये प्रयोग तीन माह तक करने से आपको इसका लाभ दिखने लगेगा.

    यदि आपको घर-मकान के निर्माण से जुड़ी समस्या सता रही है तो मंगलवार को भूमि पर एक लाल रंग का तिकोना ध्वज लगा दें. मंगलवार को प्रातः मसूर की दाल का दान करें. इसके बाद “ॐ अं अंगारकाय नमः” का जाप करें. मंगलवार को तामसिक आहार ग्रहण न करें.

    प्रॉपर्टी को बेचने में समस्या
    अगर आपको किसी प्रॉपर्टी का विक्रय करने में समस्या आ रही है तो बेची जाने वाली प्रॉपर्टी पर काली सरसों रखें. यह काम मंगलवार को दोपहर को करें. उसी दिन किसी मंदिर में ले जाकर ईंट दान कर दें. हर मंगलवार को निर्धनों को हलवा पूरी बांटें. तीन मंगलवार ये उपाय करने से आपको लाभ दिख जाएगा.

    प्रॉपर्टी पर वाद-विवाद या मुकदमा
    अगर आपकी किसी प्रॉपर्टी पर वाद-विवाद या मुकदमे से जुड़ी समस्या चल रही है तो रोज रात्रि को तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. यह प्रयोग किसी भी मंगलवार को शुरू कर सकते हैं. यह उपाय लगातार 27 दिनों तक करें. केवल रात्रि में ही एक वेला भोजन करें. जल्दी ही आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.

    Share:

    CM भगवंत मान का बादल परिवार पर आरोप, कहा ‘सुखविलास’ के लिए माफ कराया 108 करोड़ का टैक्‍स

    Fri Mar 1 , 2024
    चंडीगढ़ (Chandigarh)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बादल परिवार ने शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के शासन के दौरान नीतियों में बदलाव कर मोहाली स्थित लक्जरी होटल ‘सुखविलास’ के लिए 108 करोड़ रुपये का कर माफ कराया. उन्‍होंने कहा कि पंजाबियों का खून […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved