• img-fluid

    कांग्रेस के छह बागी विधायकों को सदन की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने

  • February 29, 2024


    शिमला । हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष (Himachal Pradesh Assembly Speaker) कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) ने काँग्रेस के छह बागी विधायकों (Six Rebel Congress MLAs) को तत्काल प्रभाव से (With Immediate Effect) सदन की सदस्यता से (From the Membership of the House) बर्खास्त कर दिया (Dismissed) । उन्होंने गुरुवार को कहा कि विधायकों ने वित्त विधेयक पर सरकार के पक्ष में मतदान करने के पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया है।


    उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने वाले सभी छह विधायकों ने पर दलबदल विरोधी कानून के प्रावधान लागू करने की स्थिति बनी है। उन्होंने यहां मीडिया से कहा, मैं घोषणा करता हूं कि छह लोग तत्काल प्रभाव से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य नहीं रहेंगे। स्पीकर ने यह आदेश संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान के अनुरोध पर दिया, जिन्होंने दलबदल विरोधी कानून के तहत छह विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की थी।

    उल्लेखनीय है कि इन्हीं छह विधायकों ने राज्यसभा के लिए भाजपा के एकमात्र उम्मीदवार के समर्थन में क्रॉस वोटिंग की थी। इस बीच, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस विधायकों को यहां नाश्ते पर बैठक के लिए बुलाया। विक्रमादित्य सिंह समेत चार विधायक सीएम आवास नहीं पहुंचे ।

    तीन निर्दलीय के समर्थन और काँग्रेस के छह विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के अस्तित्व पर सवालिया निशान लग गया है। छह कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में एकमात्र राज्यसभा सीट जीत ली है। जिन छह कांग्रेस विधायकों सदस्यता समाप्त की गई है, वे हैं – सुधीर शर्मा (धर्मशाला); राजिंदर राणा (सुजानपुर); इंद्र दत्त लखनपाल (बड़सर); रवि ठाकुर (लाहौल-स्पीति); चैतन्य शर्मा (गगरेट); और देवेंदर भुट्टो (कुटलैहड़)।

    68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक थे, जबकि भाजपा के 25 और तीन निर्दलीय विधायक हैं। अब स्पीकर द्वारा भाजपा के पक्ष में वोट करने वाले छह बागी कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद सदन की ताकत घटकर 62 रह जाएगी, यानि बहुमत के लिए 32 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा।

    Share:

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़़ेगा ठग सुकेश चंद्रशेखर

    Thu Feb 29 , 2024
    नई दिल्ली । ठग सुकेश चंद्रशेखर (Thug Sukesh Chandrashekhar) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ (Against Chief Minister Arvind Kejriwal) निर्दलीय चुनाव लड़़ेगा (Will Contest Independent Elections) । ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 200 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved