• img-fluid

    कमलनाथ ने की भावुक अपील, जानिए क्यों कहा- अगर आप मुझे विदा करना चाहते हो तो मैं…

  • February 28, 2024

    छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister of Madhya Pradesh Kamal Nath) अपने छिंदवाड़ा दौरे के दूसरे दिन हर्राई पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कमलनाथ ने कहा की क्या बीजेपी के पास राम मंदिर का पट्टा है? यह मंदिर सबका है यह मंदिर जनता के पैसे से बना है. इसके अलावा उन्होंने जनता से भावुक अपील भी की.

    कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता से कहा, “मैंने 12 साल पहले सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया. हम राम को राजनीतिक मंच पर नही लाते है.” आगे कमलनाथ ने भाषण देते हुए जनता से भावुक अपील करते हुए कहा “अगर आप मुझे विदा करना चाहते हो तो मैं तैयार हूं. मैं अपने आप को आप पर थोपूंगा नहीं, बीजेपी बहुत आक्रामक प्रचार कर रही है लेकिन इनसे डरना नहीं है, यह सिर्फ इनका दिखावा होता है. मुझे आप पे पूरा विश्वास है छिंदवाड़ा की एक नई विकास यात्रा शुरू होगी इसकी मुझे उम्मीद है.”


    दरअसल, छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं और माना जा रहा है कि इस बार भी छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को ही टिकट मिल सकता है. वहीं इसी के चलते कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपने दौरे तेज कर दिए हैं. बता दें कि पिछले दिनों ये खबर सामने आई थी कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ और कुछ साथियों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक इसको लेकर कई तरह की बयानबाजी हुई. हालांकि कमलनाथ ने इस तरह की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वे बीजेपी में नहीं जा रहे हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे.

    Share:

    झारखंड के जामताड़ा में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आए 12 लोग, 2 की मौत

    Wed Feb 28 , 2024
    जामताड़ा: झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा जिले (jamtara district) में बुधवार रात दर्दनाक ट्रेन हादसा (train accident) हुआ. कलझारिया के पास 12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसमें से दो लोगों की डेडबॉडी अभी तक रेलवे ट्रैक के पास से बरामद हुई है. वहीं कई घायल भी हुए हैं. इनमें से कई की हालत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved