img-fluid

विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने में टैक्सटाइल इंडस्ट्री हो सकता है ‘तुरुप का इक्का’, PM मोदी ने बताई अहमियत

February 28, 2024

नई दिल्ली: भारत 2027 तक अपने आप को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से लगातार हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश के मद्देनजर सोमवार (26 फरवरी) को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “भारत टेक्स 2024” का उद्घाटन किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि कपड़ा क्षेत्र को पूरा सहयोग किया जाएगा और ये क्षेत्र 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. खादी के विस्तार ने लोगों को रोजगार और महिलाओं को एक शक्ति देने का काम किया है.

“भारत टेक्स 2024” के फायदे
“भारत टेक्स 2024” विकसित भारत के निर्माण में कपड़ा क्षेत्र के योगदान को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है. “भारत टेक्स 2024” देश में आयोजित किया गए सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों में से एक है. इस क्षेत्र के माध्यम से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहायता मिलेगी और इसके साथ ही 2047 में भारत आजादी के 100 साल भी पूरा करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि 25 साल के अंदर भारत को विकासशील देश से विकसित राष्ट्र में बदलने का निश्चय लिया है, जिसके लिए चार महत्वपूर्ण स्तंभ- गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

भारत का कपड़ा क्षेत्र इन्हीं स्तंभों से जुड़ा हुआ है. सरकार द्वारा MSME को बढ़ाने के लिए काम किया गया है और सरकार ने कारीगरों और बाजार के बीच की दूरी को कम कर देश में डायरेक्ट सेल और ऑनलाइन की सुविधा पर जोर दिया है. 2014 तक भारत के कपड़ा क्षेत्र का मूल्यांकन 7 लाख करोड़ रुपए से कम था. लेकिन अब ये 12 लाख करोड़ रुपए को भी पार कर गया है. पिछले 10 वर्षों के दौरान धागे, कपड़े और परिधान के उत्पादन में 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.


10 सालों से खादी के विकास पर जोर
इसके साथ ही 2014 के बाद से लगभग 380 बीआईएस (Bureau Of Indian Standards) मानक को विकसित करने का काम किया गया है. आने वाले सालों में भारत को “ग्लोबल एक्सपोर्ट हब” में बदला जाएगा. सरकार द्वारा कपड़ा क्षेत्र में निरंतर ध्यान दिया जा रहा है. कपड़ा क्षेत्र में रोजगार की संभावना और ग्रामीण आबादी और महिलाओं की भागीदारी, परिधान निर्माताओं में दस में से सात महिलाएं शामिल है और हथकरघा में यह संख्या अधिक है. बीते 10 वर्षो में उठाए गए कदमों ने खादी का विकास करने और नौकरियों का एक मजबूत माध्यम बनाने में सहायता प्रदान की है. खादी ने महिलाओं में एक शक्ति देने का काम किया है. आज के समय में खादी लाखों लोगों के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण जरिया बना हुआ है. कल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी ढांचे को आगे ले जाने से कपड़ा क्षेत्र में काफी फायदा देखने को मिला है.

सरकार द्वारा कपास किसानों का समर्थन
इतना ही नहीं भारत में कपास, जूट और रेशम के उत्पादन में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है. सरकार की तरफ से कपास किसानों का समर्थन किया जा रहा है और उनसे कपास खरीदा जा रहा है. वर्तमान समय में भारत दुनिया में कॉटन जुट, और सिल्क के बड़े उत्पादकों में से एक है, इसमें लाखों किसान काम करते है. सरकार द्वारा एक “कस्तूरी कॉटन” भी पेश किया गया, जिसे वैश्विक स्तर पर भारत का ब्रांड मूल्य बनाने में एक बड़ा कदम साबित होगा. सरकार द्वारा कौशल के साथ-साथ पैमाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जिसके लिए देश में राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (National Institute of Fashion Technology) परिसरों की संख्या बढ़कर19 हो गई है. स्थानिय बुनकरों और कारीगरों को नई प्रौद्योगिकियों से संबंधित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से निफ्ट से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

सरकार का उद्देश्य “लोगों के जीवन में दखल नहीं देना”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत टेक्स को 5F से जोड़ा गया है जिसका अर्थ है फार्म (खेत), फाइबर (धागा) फैक्ट्री, फैशन (पहनावा) और फॉरेन (विदेश). 5F की ये यात्रा फॉरेन तक जाती है. सरकार का उद्देश्य एक ऐसे समाज की रचना करना है जिसमें सरकार का दखल कम हो और जरूरत पड़ने पर गरीबों की मदद की जा सकें, वहीं सक्षम लोगों के जीवन में दखल नहीं देना है. सरकार ने बीते 10 सालों में एक नए आयाम को जोड़ने का काम किया है, जो कि Vocal For Local है. पूरे देश में Vocal For Local और Local To Global को लेकर जन-आंदोलन पर ध्यान दिया रहा है. सरकार द्वारा 4T यानी की Traditional, Technology, Talent और Training पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

Share:

NEYU का पटवारी भर्ती विवाद को लेकर भोपाल में आंदोलन, ये हैं उम्मीदवारों की 4 मांग

Wed Feb 28 , 2024
भोपाल: पटवारी भर्ती परीक्षा (patwari recruitment exam) को मिली क्लीन चिट (clean chit) को लेकर आज यानी बुधवार (28 फरवरी) को नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (National Educated Youth Union) के बैनर तले भोपाल में पटवारी घोटाला आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन को लेकर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने अंतिम मौका और लड़ाई का नारा दिया है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved