• img-fluid

    कभी शेर ने किया हमला, कभी शार्क ले लेती जान, फिर भी बचा शख्स!

  • February 28, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। आपने एक दोहा तो सुना होगा, “जाको राखे साइयां मार सके न कोय…” जिसके ऊपर भगवान का हाथ होता है, कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. ये बात शायद अमेरिका (US) के इस व्यक्ति पर पूरी तरह साबित होती है.

    अमेरिका के एक पूर्व सैनिक 1-2 बार नहीं, बल्कि 7 साल मौत (Man had 7 near death experience) से दो-दो हाथ कर चुके हैं. पर उनकी किस्मत इतनी अच्छी थी, कि वो हर बार जिंदा बचकर लौटे और अब उन्होंने सभी को बताया है कि आखिर उनका सामना जब मौत से हुआ, तब स्थिति क्या थी!



    डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक जो टैटी (Joe Tati) सीआईए के पूर्व ब्लैक ऑप्स कमांडो हैं और 7 बार नियर डेथ एक्सपीरियंस (Near Death Experience) से वो गुजर चुके हैं. जूलियन डॉर्सी के पॉडकास्ट पर जो ने ये तमाम बातें बताई हैं. सबसे खतरनाक हादसा तब हुआ, जब वो डिस्कवरी चैनल के शो डुअल सर्वाइल के लिए एक एपिसोड साउथ अफ्रीका में शूट कर रहे थे, तब एक शेर ने उनके ऊपर हमला कर दिया. जो ने बताया कि वो क्रूगर नेशनल पार्क में थे. उस वक्त उनके साथ एक कैमरामैन, और एक साउंड सेटिंग से जुड़ा व्यक्ति था.

    शेरनी से बाल-बाल बचे
    उनके सामने एक शेरनी आ गई जो लेटी हुई थी. जैसे ही जो वहां पहुंचे, शेरनी उठ खड़ी हुई और जो को घूरने लगी. शेरनी के पास उसके बच्चे थे, इस वजह से वो ज्यादा हमलावर और गुस्से में लग रही थी. शेरनी उन्हें जिस तरह से घूर रही थी, उन्हें लगा कि वो झपटेगी और उन्हें मार डालेगी. पर अचानक वो उन्हें घूरते हुए पीछे हट गई और कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

    शार्क ने भी किया हमला
    इसी प्रकार एक बार जो के ऊपर हाथी ने हमला कर दिया था जब वो अचानक उनके सामने आ गया था. हालांकि, उसने किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंचाई. एक बार डिस्कवरी के एक स्पेशल एपिसोड को शूट करते हुए, जो का सामना शार्क से भी हो गया था. दर्जनों शार्क्स एक बार उनके इर्द-गिर्द घूमने लगी थीं. तब शार्क ने उनके पैरों पर हमला किया था, मगर पैर की जगह वो पैर में लगे तैरने वाले पैडल को चबा गई, जिसका अधूरा हिस्सा उनके पास आज भी मौजूद है.

    Share:

    एलेना ने 13 साल बाद हॉकी इंडिया के CEO पद से दिया इस्तीफा

    Wed Feb 28 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। एलेना नॉर्मन (elena norman) ने हॉकी इंडिया के सीईओ (CEO) पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले तकरीबन 13 सालों से एलेना नॉर्मन हॉकी इंडिया (hockey india) के सीईओ पद पर थीं. लेकिन अब उन्होंने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है. एलेना नॉर्मन के कार्यकाल में भारतीय पुरुष और महिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved