नई दिल्ली(New Dehli) । भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) ने आरोप लगाया है कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी (Party in Rajya Sabha elections)नेता नसीर हुसैन की जीत का जश्न (victory celebration)मनाते हुए विधानसभा (Assembly)के अंदर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए। कांग्रेस ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि उसके कार्यकर्ता केवल नसीर हुसैन के लिए नारे लगा रहे थे। मंगलवार को कांग्रेस ने कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों में से तीन पर जीत हासिल की।
परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने हुसैन की जीत का जश्न मनाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के जरिए उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए जा रहे थे। मालवीय ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के राजनीतिक सचिव नसीर हुसैन के कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस का जुनून खतरनाक है। यह भारत को विभाजन की ओर ले जा रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।”
Pakistan Zindabad slogans raised after Congress’s Naseer Hussein, political secretary of Congress President Mallikarjun Kharge, won Rajya Sabha election from Karnataka.
Congress’s obsession with Pakistan is dangerous. It is taking India towards balkanisation. We can’t afford it. pic.twitter.com/uh49RignSf
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 27, 2024
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और कर्नाटक के नेता सीटी रवि समेत कई अन्य बीजेपी नेताओं ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। बीजेपी के दावे को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता नसीर हुसैन ने कहा कि उन्होंने केवल ‘नसीर हुसैन जिंदाबाद’, ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’, ‘नसीर खान जिंदाबाद’ और ‘नसीर साब जिंदाबाद’ जैसे नारे सुने हैं। उन्होंने कहा, “मीडिया में जो कुछ भी दिखाया गया, मैंने वह नहीं सुना। अगर मैंने सुना होता तो मैं आपत्ति जताता, बयान की निंदा करता और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग करता।
विधानसभा में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में सैयद नसीर हुसैन और उनके समर्थकों के खिलाफ कर्नाटक बीजेपी की ओर शिकायत दर्ज की गई है। इसको लेकर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘आज विधान सौध में कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा चुनाव में नसीर हुसैन की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तानी नारे लगाए गए हैं। इसकी निंदा करने के बजाय, नसीर हुसैन गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई झूठी खबर फैला रहा है, जो और भी खतरनाक है। कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में थी, तो पाकिस्तान के साथ दोस्ती करती थी। अब वे सीधे तौर पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं। इसलिए मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि इस पर उनकी क्या राय है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved