नई दिल्ली। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस (Bunty Bains) को लेकर मंगलवार को एक बड़ी खबर आई, जिसमें बताया गया कि कंपोजर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला उस वक्त हुआ जब कंपोजर एक रेस्टोरेंट में बैठे (Composer sitting in a restaurant) थे। हालांकि हमले में बंटी बैंस बाल-बाल बच गए, लेकिन इस हमले ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पर हुए हमले की यादें ताजा दीं। आपको बता दें कि बंटी बैंस का दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला से खास कनेक्शन (Special connection with Sidhu Moosewala) था।
बता दें कि म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर हमला उस वक्त हुआ जब वह मोहाली के सेक्टर-79 में एक रेस्टोरेंट पर बैठे हुए थे। बताया जाता है कि तभी कुछ अज्ञात हमलावर आए और कंपोजर को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी। हमलावरों ने इस दौरान बंटी बैंस को धमकी देते हुए कहा कि अगर एक करोड़ रुपए नहीं दिए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, बंटी बैंस ने बताया कि हमले के बाद उनके पास एक अज्ञात फोन आया था, जिसमें उनसे एक करोड़ रुपए की डिमांड की गई है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। कंपोजर ने आगे बताया कि उनके पास फोन मोस्टवांटेड गैंगस्टर लकी पटियाला के नाम से आया था, जो कनाडा में रहता है। आपको बता दें कि म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस का दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला से खास कनेक्शन था। उन्होंने मूसेवाला के कई गानों को कंपोज और प्रोड्यूस किया है। यहां तक कि बंटी बैंस की कंपनी सिद्धू मूसेवाला के काम को देखती थी। दोनों ने साथ मिलकर कई गाने बनाए हैं।
गौरतलब है कि दो साल पहले 29 मई 2022 को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंगर को मानसा शहर में बीचों-बीच सड़क पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्ड बराड़ ने ली थी। वहीं अब प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपोजर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved