झालावाड़ । पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे (Former Chief Minister Vasundhara Raje) ने कहा कि दादा स्व. माधवराव सिंधिया (Dada Late. Madhavrao Scindhia) ने झालावाड़ में रेल लाने में (In bringing Railway in Jhalawad) मेरी बड़ी मदद की (Helped Me A Lot) ।
झालावाड़ सिटी रेल्वे स्टेशन नवीनीकरण शिलान्यास के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भावुक हो गई। उन्होंने अपने बड़े भाई स्व. माधव राव सिंधिया को याद किया। उन्होंने कहा कि दादा भले ही कांग्रेस में थे। लेकिन, उन्होंने झालावाड़ में रेल का सपना साकार करने में मेरी बड़ी मदद की। अफ़सोस आज वे हमारे बीच नहीं है। वे होते झालावाड़ में रेल सेवा देख बहुत खुश होते। इस अवसर पर झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।
राजे ने कहा कि जब मैं पहली बार 1989 में झालावाड़ आई, तब यहां रेल सेवा नहीं थी। मेरे भाई माधव राव सिंधिया रेल मंत्री रह चुके थे। मैंने उनसे इस बारे में बात की तो वह हंसे और बोले कि यह यात्री बस चलाने जैसा काम नहीं है, इसमें काफी वक्त लगता है, लेकिन मुझे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में उन्होनें भरपूर मदद की।
उन्होंने भरे मन से कहाकि दादा ने झालावाड़ में ट्रेन लाने के जो प्रयास किए, वो तब रंग लाये। जब वे इस दुनिया में नहीं रहे। काश वो होते तो कितना खुश हुए। राजे ने रामगंजमंडी भोपाल परियोजना और झालावाड़-आगर-उज्जैन रेल लाइन के फ़ाइनल सर्वे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। पूर्व सीएम ने कहा कि आज झालवाड़ में सड़क, रेल और हवाई मार्गों की सुविधा है। एयरपोर्ट भी तैयार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved