• img-fluid

    भारत ने पिछले 11 सालों में पहली बार किया बड़ा कारनामा, रोहित शर्मा की कप्तानी में हुआ करिश्मा

  • February 26, 2024

    डेस्क: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 192 रनों का टारगेट दिया। भारत ने शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की बेहतरीन पारियों के दम पर इस टारगेट को हासिल कर लिया। भारत ने लगातार तीन टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच जीतते ही रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बड़ा करिश्मा हुआ है।

    इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 192 रनों का टारगेट दिया। भारत को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी, लेकिन शोएब बशीर ने बेहतरीन गेंदबाजी करके इंग्लैंड की वापसी करवा दी। इससे मैच फंसता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की और मैदान पर अपना संयम नहीं खोया। इन दोनों प्लेयर्स ने ही टीम इंडिया को जीत दिला दी। गिल ने 52 और जुरेल ने 39 रनों की पारी खेली।

    साल 2013 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम इंडिया ने भारत में 150+ टारगेट को चेज किया है। यानी भारतीय टीम ने पिछले 11 साल में पहली बार 150+ टारगेट को चेज किया है। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 रन बनाकर मैच जीता था।


    टीम इंडिया ने की दमदार वापसी
    भारतीय टीम को इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में 28 रनों से हरा दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों से, तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों और चौथे टेस्ट मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसा कुल सातवीं बार हुआ है कि टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टेस्ट सीरीज जीती हो।

    0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में जीत:

    • 2-1(5) बनाम इंग्लैंड, 1972/73
    • 2-1(3) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2000/01
    • 2-1(3) बनाम श्रीलंका, 2015
    • 2-1(4) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016/17
    • 2-1(4) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020/21
    • 3-1(4) बनाम इंग्लैंड, 2020/21
    • 3-1 बनाम इंग्लैंड, 2023/24

    ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने रोहित
    इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के बैजबॉल दौर में पहली सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा पहले ऐसे कप्तान बने हैं। जिसने बैजबॉल दौर में इंग्लैंड को हराया है। स्टोक्स-मैकुलम के बैजबॉल दौर में इंग्लैंड ने 8 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने चार में जीत हासिल की है। वहीं तीन टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही है। अब एक टेस्ट सीरीज हारी है, जो भारत के खिलाफ हारी है।

    Share:

    41 हजार करोड़ की 2000 से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Mon Feb 26 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 41 हजार करोड़ की (Worth Rs. 41 Thousand Crores) 2000 से अधिक रेल परियोजनाओं (More than 2000 Railway Projects) का शिलान्यास और उद्घाटन किया (Laid the Foundation Stone and Inaugurated) । उनके इस कार्यक्रम में 2021 जगहों से 40 लाख से ज्यादा लोग जुड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved