img-fluid

मध्यप्रदेश में बहुत जल्द बनेगी कांग्रेस की नई टीम, संगठन में होंगे नए युवा चेहरे

February 25, 2024

भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर रविवार को हुई कांग्रेस की ऑनलाइन बैठक (online meeting of congress) के बाद जीतू पटवारी (jeetu patwari) ने बताया कि लोकसभा के लिए बूथ से लेकर प्रत्याशी चयन पर (booth to candidate selection) चर्चा हुई. बहुत जल्द प्रदेश कमेटी का गठन (Formation of state committee) होगा. संगठन में नए युवा चेहरे होंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बैठक में वर्चुअली शामिल हुए.

पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की इंटरनल बैठक में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा हुई. सभी कार्यकर्ताओं को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल करना उद्देश्य रखा गया है. भारत जोड़ों यात्रा में न्याय की बात हो रही है. सभी पीड़ितों तक बात पहुंचे यह उद्देश्य है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा देश की यात्रा है. बैठक में संगठन के अनुशासन को लेकर भी चर्चा हुई.


जीतू पटवारी ने कहा, ‘कल मैं करप्शन का मामला लेकर सामने लाया था. प्रदेश करप्शन का पर्याय बन रहा.’ प्रदेश में हो रहे ट्रांसफरों पर पटवारी ने कहा कि जितने अधिकारियों का ट्रांसफर हो रहा वह भी करप्शन की भेंट चढ़ रहे हैं. मैंने कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. 30 सालों में प्रदेश में सबसे भयावह स्थिति है. पत्र में 100 दिन की कार्य योजना बनाने की की अपील की गई है. 40 हजार करोड़ रुपए प्रतिवर्ष ब्याज देना पड़ रहा है. इसके अलावा मध्य प्रदेश को गृहमंत्री अमित शाह से भी एक लाख करोड़ रुपए पैकेज देने की अपील की. कहा कि मध्य प्रदेश पर 4 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो चुका है.

पीसीसी चीफ ने कहा कि अमित शाह को मोदी की गारंटी पूरा करना चाहिए. 1 लाख करोड़ रुपए एक्स्ट्रा पैकेज देंगे तभी मोदी की गारंटी पूरी होगी. उन्होंने कहा कि बाकी झूठ बोलकर वोट लेने आ गए हैं तो आपको स्वागत है. मध्य प्रदेश की जनता जाग गई है. प्रदेश की जनता से आग्रह इनके झूठ को समझें. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज प्रदेश दौरे पर आए हैं. उन्होंने आगामी चुनाव के लिए ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर में आने वाली 4 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा की. इसके बाद शाह खजुराहो और भोपाल जाएंगे.

Share:

हरियाणा में INLD के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Sun Feb 25 , 2024
नई दिल्ली: हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh of Haryana) में इंडियन नेशनल लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष (State President of Indian National Lok Dal) और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में पूर्व विधायक (Former legislator) की मौत हो गई है. वह अपनी कार में थे जब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved