img-fluid

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में R अश्विन ने तोड़ा ये महारिकॉर्ड

February 25, 2024

रांची: इंग्लैंड (England) के खिलाफ रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच (Test matches being played in Ranchi) में आर अश्विन ने इतिहास रच दिया (R Ashwin created history) है. तीसरे दिन इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने इंग्लिश टीम की दूसरी में दो गेंद में दो विकेट लेकर अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड तोड़ दिया (Anil Kumble’s great record broken). बेन डकेट और ओली पोप का विकेट झटक वह अब भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

अश्विन के नाम भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 352 विकेट हो गए हैं. वहीं कुंबले ने 350 विकेट चटकाए थे. अश्विन करियर का 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. घर में ये उनका 53वां टेस्ट मैच है. कुंबले ने भारत में 64 टेस्ट मैचों में 350 विकेट हासिल किए थे. यानी अश्विन ने कुंबले से 4 टेस्ट मैच कम खेले हैं और उनसे आगे निकल गए हैं.


भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
आर अश्विन – 352*
अनिल कुंबले – 350
हरभजन सिंह – 265
कपिल देव – 219
रवींद्र जडेजा – 210*

इंग्लैंड के 353 के जवाब में भारतीय टीम तीसरे दिन 307 रन पर ऑल आउट हो गई. ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की लाजवाब पारी खेली. पहली पारी के आधार मेहमान टीम को 46 रनों की बढ़त प्राप्त हुई. ऐसे में भारत को इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिए उनकी दूसरी पारी में शुरुआती विकेट निकालने जरूरी थे. ये काम किया अश्विन ने. उन्होंने पांचवें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट झटके और फिर जो रूट को आउट कर भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई.

Share:

मध्यप्रदेश में बहुत जल्द बनेगी कांग्रेस की नई टीम, संगठन में होंगे नए युवा चेहरे

Sun Feb 25 , 2024
भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर रविवार को हुई कांग्रेस की ऑनलाइन बैठक (online meeting of congress) के बाद जीतू पटवारी (jeetu patwari) ने बताया कि लोकसभा के लिए बूथ से लेकर प्रत्याशी चयन पर (booth to candidate selection) चर्चा हुई. बहुत जल्द प्रदेश कमेटी का गठन (Formation of state committee) होगा. संगठन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved