• img-fluid

    पेपर लीक में शामिल लोग ना घर के रहेंगे न घाट के…CM योगी ने दी कड़ी चेतावनी

  • February 25, 2024

    लखनऊ (Lucknow): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस परीक्षा भर्ती (UP Police constable recruitment exam) पेपर लीक केस में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने पेपर लीक (Paper Leak) में शामिल लोगों से कहा है कि ऐसे लोग अब घर के रहेंगे ने घाट के. शनिवार को ही उन्होंने ऐलान किया था कि पेपर लीक की वजह से परीक्षाएं निरस्त की जा रही हैं. 6 महीने के भीतर परीक्षाएं होंगी. अब पेपर लीक करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी मिली है.

    योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन में एक समारोह के दौरान कहा, ‘हम लोगों ने पहले दिन से संकल्प लिया था कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही तो, यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है. अपनी प्रतिभा को पलायन के लिए मजबूर करता है. यह एक राष्ट्रीय पाप है.’ सीएम योगी ने कहा, ‘अगर युवा के साथ अन्याय होता है तो हम लोगों ने पहले दिन से तय किया है कि युवाओं के जीवन और उनके भविष्य से जो खिलवाड़ करेगा. हम लोग भी जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से उतनी ही सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने का काम करेंगे.’


    सीएम योगी ने कहा, ‘जो हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दुःसाहस करेगा और सरकार ने जो कार्रवाई प्रारम्भ की है, प्रारम्भ में की थी अब फिर कार्रवाई करने जा रहे हैं.’ सीएम योगी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है, ‘हम लोग तकनीकी का उपयोग करते हैं, तो हम लोगों के समान ही वे तत्व भी तकनीकी का उपयोग करने लगते हैं. कभी कभी में सोचता हूं कि अगर वे लोग भी सकारात्मक सोच रखते तो संभवतः गलत काम नहीं करते. अच्छी दिशा में आगे बढ़ते.’

    सीएम योगी ने कहा, ‘हम खुशहाल जीवन व्यतीत करते, लेकिन अब वे न घर के रहेंगे, न घाट के रहेंगे. क्योंकि अब तो सरकार अपनी कार्रवाई कर रही है तो बहुत बड़ी कार्रवाई हम लोग ऐसे तत्वों के खिलाफ करेंगे.’ सीएम ने चेतावनी दी, ‘युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे तो कार्रवाई भी ऐसी होगी. क्योंकि हम लोग जब कार्रवाई करते हैं तो ऐसी करते हैं कि वह नजीर बन जाए.’ सीएम योगी आदित्यनाथ जब-जब कड़े बयान देते हैं तो उनकी प्रतिक्रिया बेहद कड़ी होती है. बात चाहे 2020 में भड़के CAA दंगों की हो या माफिया अतीक अहमद के ठिकानों की, यूपी में योगी सरकार के बयान ही उनके इरादे को साबित कर देते हैं.

    2 जुलाई 2020 को कानपुर का बिकरू कांड कोई नहीं भूला होगा. माफिया विकास दुबे मारा गया था, उसकी संपत्तियां जमींदोज कर दी गई थीं. अतीक अहमत, मुख्तार अंसारी जैसे बाहुबलियों की कई संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं. प्रयागराज की बमबाजी के बाद सीएम योगी ने विधानसभा सदन से कहा था माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. उन्होंने अतीक के साम्राज्य को सच में मिट्टी में मिला दिया. अब नया नंबर नकल माफियाओं का है. उनके इरादे साफ जाहिर हैं कि जो भी दोषी होंगे, उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन हो सकता है.

    Share:

    स्वामी विवेकनंद अपने जीवन दर्शन से सदैव युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे - नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा

    Sun Feb 25 , 2024
    बीकानेर । खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री (Food and Civil Supplies Minister) सुमित गोदारा (Sumit Godara) ने कहा कि स्वामी विवेकनंद (Swami Vivekananda) अपने जीवन दर्शन से (With his Life Philosophy) सदैव युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे (Will always Inspire the Youth) । राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved