मुंबई: कल्कि 2898 (Kalki 2898 AD) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें प्रभास एक बार फिर ऑन स्क्रीन भगवान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म को अब तक के भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी मूवी बताया जा रहा है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म के लेखक-सह-निर्देशक नाग अश्विन की इस आने वाली फिल्म पर सभी की पैनी नजरें हैं. यह फिल्म भारत में बनने वाली पहली साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए शानदार कलाकारों को शामिल किया गया है. फिल्म के निर्माता अपनी कास्टिंग पर प्राउड फील करते हैं और ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है जो देश व दुनिया में कई भाषाओं में रिलीज होगी. इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक हस्ती ने इसे लेकर कुछ चीजें बयां की हैं.
कल्कि में प्रभास के अलावा 7 एक्टर्स निभाएंगे अहम रोल
बात अगर कल्कि की स्टार कास्ट की करें तो इसमें प्रभास लीड रोल में हैं. लेकिन उनके अलावा इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कमल हासन (Kamal Haasan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और दिशा पटानी (Disha Patani) सहित अन्य शामिल हैं. फिल्म में दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda) और राणा का शानदार कैमियो भी हो सकता है. जिस पैमाने पर फिल्म बनाई गई है, उसकी वजह से उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं. यह भी चर्चा है कि फिल्म को पहले से तय दो भागों के अलावा तीन भागों में बांटा जाएगा.
अभी तक के सिनेमा में कभी नहीं बनी Kalki 2898 AD जैसी फिल्म
लेखक साई माधव बुर्रा, एक लोकप्रिय टॉलीवुड हस्ती हैं जो कि प्रोजेक्ट के उर्फ कल्कि 2898 ईस्वी के बारे में बोलने वाले पहले तकनीशियनों में से एक हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म न केवल टॉलीवुड में बल्कि देश में अब तक कभी नहीं बनी है.’ साई माधव ने यह भी कहा, ‘कल्कि 2898 एडी एक अगले स्तर की फिल्म है और हॉलीवुड प्रोडक्शन की तरह होगी. यह आपको अब तक नहीं देखी गई हिंदी या तेलुगु फिल्म का अनुभव नहीं देगी बल्कि इसकी कहानी अलग ही लेवल की है. कल्कि 2898 एडी के लिए वीएफएक्स की मात्रा काफी बड़ी है और निर्माताओं के पास इसके आउटपुट प्राप्त करने के लिए अब केवल दो महीने हैं. साथ ही, अगर आउट उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ तो न केवल पैसों के मामले में उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
रिलीज डेट में हो सकता है बदलाव
बताया जा रहा है कि कल्कि की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरे दो महीने भी बिताना चाहती है और शूटिंग का हिस्सा अभी खत्म नहीं हुआ है. इन फैक्टर्स को देखते हुए को लगता है किकल्कि 2898 ई. अपने तय समय पर 9 मई 2024 को रिलीज नहीं होगी. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और निर्माताओं ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. कल्कि 2898 एडी कास्ट एपिक साइंस-फाई फिल्म में है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved