इन्दौर। विधानसभा दो (assembly two) के अंतर्गत आने वाले एक चौराहे का भूमिपूजन महापौर भार्गव (Mayor Bhargava,), विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh Mendola) और गोलू शुक्ला (Golu Shukla) द्वारा किया गया। चौराहे के साथ-साथ वार्ड में 148 लाख रुपए के विकास कार्य भी किए जाएंगे।
लंबे समय से दीपमाला ढाबे के चौराहे पर यातायात को लेकर मांग उठती रही ह। निगम चुनाव के दौरान भी लोगों ने विधायक रमेश मेंदोला से यह मांग की थी कि इस चौराहे पर सिग्नल लगना चाहिए। इसके बाद विधायक ने नगर निगम के अधिकारियों से बात की और इस चौराहे का नक्शा मंजूर करवाकर उसके सौन्दर्यीकरण का काम शुरू करवाया। इस चौराहे को संत मौनी बाबा चौराहा भी कहा जाता है। कल महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, पार्षद संध्या जायसवाल एवं निगम परिषद के यातायात प्रभारी राकेश जैन द्वारा किया गया। इस चौराहे का सौन्दर्यीकरण 148 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। पार्षद जायसवाल ने बताया कि यहां दो चरणों में विकास कार्य किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में अभी चौराहे पर लेफ्ट टर्न और ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम किया जाएगा। दूसरे चरण में सडक़ को भी चौड़ी किया जाना है। यातायात प्रभारी राकेश जैन का कहना है कि महापौर भार्गव द्वारा सडक़ सुरक्षा निधि अंतर्गत दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में कई कार्य किए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved