रोजगार मेले में 450 से ज्यादा खाली जॉब के लिए होगी सीधी भर्ती
इन्दौर। जिला रोजगार कार्यालय पोलोग्राउंड (District Employment Office Polo Ground) में 28 फरवरी को 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले (employment fair) में 450 से ज्यादा खाली जॉब (Job) के लिए साक्षात्कार में पास होने वाले शिक्षित बेरोजगारों की सीधी भर्ती होगी।
उपसंचालक रोजगार पीएस मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रेम मोटर्स, जस्ट डायल, शैफाली बिजनेस सोल्यूशन, वीफाइव ग्लोबल भारती एयरटेल, एनआईआईटी, हैट्राइज इन्फोटेक, एसके फायनेन्स, चैनल प्ले एवं मेनपॉवर सर्विसेज एसजीएस। इन कम्पनियों में लगभग 450 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इन कम्पनियो में सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, ऑपरेटर, टेक्निशियन, सेल्स, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड, हेल्पर, पेकर एवं निजी क्षेत्र की बैंकों के कई पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे। इस मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक, जो कि अनपढ़ से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक किसी भी विषय में पास आवेदक एवं तकनीकी योग्यता के आवेदक भी उक्त पदों हेतु रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियां लेकर आये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved