मुंबई (Mumbai) ! स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. सेबी (SEBI) के सदस्य कमलेश चंद्र वार्ष्णेय (Malesh Chandra Varshney SEBI) ने शनिवार को बताया कि मार्केट रेगुलेटर जांच के लिए एआई को प्रयोग में ला रही है. उन्होंने कैपिटल मार्केट में गलत तौर तरीकों के इस्तेमाल करने के प्रति चेतावनी दी. साथ ही ब्रोकर्स को भी सावधान रहकर ऐसी कोशिशों पर लगाम लगाने में मदद करने का आह्वान किया है.
ब्रोकर्स साथ दें तो बहुत आसानी होगी
उन्होंने बताया कि सेबी स्टॉक मार्केट में लोगों को गुमराह करने वालों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. सेबी के पूर्णकालिक सदस्य वार्ष्णेय ने ब्रोकरों से अपील की कि वो चौकन्ने रहें और ऐसी कोशिशों पर रोकथाम लगाएं. सेबी ने लगातार ऐसी कोशिशें करने वालों पर कार्रवाई की है. इनमें फ्रंट रनिंग भी शामिल है. हमें निवेशकों का भरोसा जीतना होगा. इसके बिना हर कोशिश असफल हो जाएगी. इसमें ब्रोकर्स का बहुत अहम रोल है. यदि वो हमारा साथ दें तो बहुत जल्दी इस पर रोकथाम लग जाएगी. कुछ ब्रोकर्स इसमें शामिल हो सकते हैं. हम उन पर सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे.
टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जोर दे रहा सेबी
पिछले साल सेबी ने बताया था कि वह टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जोर देगा. इसके लिए जिओटैगिंग भी शुरू की जाएगी. साथ ही नियामक की आईटी क्षमताओं को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है. तकनीक की मदद से जांच में होने वाली कमियां दूर हो जाएंगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved