• img-fluid

    मालदीव की पूर्व रक्षा मंत्री मारिया दीदी ने मुइज्जू को घेरा

  • February 25, 2024

    माले (Male)। मालदीव की पूर्व रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी (Maria Ahmed Didi) ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammad Muizzu) के कई मंत्रियों और दूसरे नेताओं की भारत विरोधी टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारत में सोशल मीडिया पर मालदीव गलत कारणों से चर्चा में रहा है।



    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा के कुछ दिन बाद मालदीव के एक मंत्री और अन्य नेताओं की ओर से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने से उत्पन्न विवाद के संदर्भ में यह टिप्पणी आई। उन्होंने कहा कि जिस तरह की टिप्पणियां मालदीव के राजनेताओं ने की, उससे देश की गलत छवि बनी। जो ठीक नहीं हुआ, ऐसा नहीं होना चाहिए था।

    दीदी ने शनिवार को फर्स्टपोस्ट रक्षा शिखर सम्मेलन में कहा, मालदीव, भारत में गलत कारणों से चर्चित हो रहा है। जिस तरह की बातें मालदीव के लिए सोशल मीडिया पर हो रही हैं, उस पर मैं कहूंगी कि हम ऐसे लोग नहीं हैं। हमें, विदेशियों का हमारे देश में आना पसंद है। हमने हमेशा पर्यटकों का स्वागत किया है। जो कुछ टिप्पणियां हालिया समय में आईं, उनको लेकर मालदीव के लोगों के लिए कोई गलत धारणा नहीं बनाई जाना चाहिए।

    नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद किए गए थे कमेंट
    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की शुरुआत में लक्षद्वीप का दौरा किया था। उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लोगों से लक्षद्वीप घूमने की अपील की थी। इस पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे मालदीव और भारत के संबंधों में तनाव से जोड़ते हुए कहना शुरू किया कि पर्यटकों को अब मालदीव नहीं लक्षद्वीप जाना चाहिए और पीएम मोदी का दौरा मुइज्जू को जवाब देने की कोशिश है। लक्षद्वीप दौरे की प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें वायरल होने के बाद मालदीव के कई नेताओं के बयान सामने आए थे। इनमें भारत पर कई तरह के आरोप लगाए गए और कुथ नस्लीय टिप्पणियां भी की गईं। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा और भारत में मालदीव के बायकॉट की मांग भी सोशल मीडिया पर होने लगी।

    Share:

    RBI ने तैयार की नई योजना, किसानों और MSMEs को चुटकियों में मिलेगा लोन

    Sun Feb 25 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। किसानों (farmers) और छोटे व्यवसायियों (Small businessmen) को कर्ज मिलने में होने वाली दिक्कतें अब दूर होने वाली हैं. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने इसके लिए नई योजना तैयार की है. आरबीआई (RBI) किसानों और एमएसएमई (farmers and MSMEs Credit Platform) के कर्ज के लिए एक यूपीआई जैसा प्लेटफॉर्म (platform like […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved