• img-fluid

    अपनी पार्टी का नया प्रतीक चिन्ह तुरा बजाता हुआ आदमी’ लॉन्च किया शरद पवार ने

  • February 24, 2024


    रायगढ़ । शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी पार्टी का नया प्रतीक चिन्ह (New Symbol of his Party) ‘तुरा बजाता हुआ आदमी’ (‘Man Playing Trumpet’) लॉन्च किया (Launched) ।


    दरअसल, एनसीपी विधायकों की अयोग्यता मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शरद पवार गुट को झटका देते हुए कहा कि, अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है। इससे पहले, भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने अजीत पवार गुट को मान्यता दी थी और उन्हें एनसीपी का नाम और ‘घड़ी’ चिन्ह दिया था। अजित पवार के हालिया भाषणों में लोगों से उन्हें और उनके उम्मीदवारों को वोट देने की अपील पर शरद पवार ने कहा, ”ऐसा प्रतीत होता है कि वह जनता की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राज्य की जनता चुनाव के दौरान उचित निर्णय लेगी।”

    बीते दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि देश ने कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी कि जिसने पार्टी बनाई, उसे ही पार्टी से निकाल दिया गया हो, लेकिन एनसीपी के साथ ऐसा हुआ। शरद पवार ने अपनी पार्टी के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया। उन्होंने आगे कहा कि न केवल पार्टी का नाम बल्कि एनसीपी का प्रतिष्ठित ‘घड़ी’ चिन्ह भी छीन लिया गया, जो कानून के अनुरूप नहीं है। हर कोई जानता है कि एनसीपी की स्थापना किसने की।

    पवार ने कहा, ”सिंबल खोने को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं अब तक 14 चुनाव लड़ चुका हूं। उनमें से पांच ‘बैलों की जोड़ी’, ‘गाय और बछड़ा’,    एक ‘चरखा’, ‘हाथ’ और अंत में, ‘घड़ी’ के चिन्ह पर थे। चुनाव चिन्ह छीनने का मतलब यह नहीं कि संगठन खत्म हो गया।” पवार ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि नए सिरे  से शुरुआत करने पर भी ज्यादा दिक्कतें होंगी। हम एक नई उम्मीद के साथ पूरे महाराष्ट्र में घूमेंगे और लोगों से मिलेंगे, उन्हें मनाएंगे, नए चिन्ह के साथ ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी।”

    Share:

    उज्जैन में शुरू हुई महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी, 2 दिन नहीं हो पाएगी भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग

    Sat Feb 24 , 2024
    उज्जैन। उज्जैन (ujjain) के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (World famous Mahakal Temple) में शिवरात्रि पर्व (Shivratri festival) आठ और अगले दिन नौ मार्च के लिए भगवान महाकाल की भस्म आरती (Bhasma Aarti of Lord Mahakal) के लिए ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो सकेगी (Online booking will not be possible)। मंदिर प्रशासन ने दोनों दिनों की ऑनलाइन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved