• img-fluid

    पाकिस्तान कबूतरों से कराता है भारत की जासूसी, जानिए कैसे फिट करते हैं कैमरा

  • February 24, 2024

    नई दिल्ली: आखबार और समाचारों में आपने कई बार पढ़ा और सुना होगा कि सीमा पर से उड़कर आए कबूतर के पंजों में कैमरा इंस्टाल किया गया था. इस कैमरा की मदद से पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत की जासूसी करता है और सीमा पर भारत की सैन्य ताकत और आर्मी की संख्या की जानकारी करने की कोशिश करता है.

    कई बार इन जासूसी कबूतरों को सीमा के आसपास कैमरा के साथ पकड़ा गया है. साथ ही कई बार ये कबूतर दूर तक उड़कर चले आते हैं. जिन्हें ट्रेस करना काफी मुश्किल होता है. इसलिए हम आपके लिए जानकारी लेकर आए है कि कबूरों के पैर में कैसे कैमरा इंस्टॉल किया जाता है और आप आसमान में उड़ते हुए कबूतर को कैसे पहचान सकते हैं कि इसके ऊपर जासूसी डिवाइस इस्टॉल की गई है या नहीं.


    कबूतर के पैरों में कैमरा इस्टॉल करके जासूसी का चलन द्वितीय विश्वयुद्ध में शुरू हुआ था, तब अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने एक ऐसा कैमरा डेवलप किया था, जिसे बैटरी के साथ कबूतर के पैरों में बांधा जा सकता था और कबूतर जब उड़ता था तो उस दौरान इससे फोटो खीची जा सकती थी.

    जासूसी करने वाले कबूतर काफी ऊंचाई पर उड़ते हैं, इन्हें पहचाना काफी मुश्किल होता है. साथ ही जासूसी करने वाले कबूतरों को ट्रेंड भी किया जाता है. ऐसे में इन्हें दाना डालकर आप इन्हें पकड़ नहीं सकते. ऐसे कबूतर को पकड़ने के लिए भी ट्रेड लोगों की जरूरत पड़ती है.

    कबूतरों में अद्भुत याददाश्त होती है, जिसके कारण वे जटिल मार्गों को याद रख सकते हैं और बार-बार उसी स्थान पर लौट सकते हैं. साथ ही कबूतर अपने घर और अपने मालिक के प्रति बहुत वफादार होते हैं, जिसके कारण वे संदेशों को सुरक्षित रूप से पहुंचाने में सक्षम होते हैं.

    Share:

    इंदौर की पॉश कॉलोनी में देर रात नकाबपोश बदमाशो ने घर में घुसने का किया प्रयास

    Sat Feb 24 , 2024
    इंदौर। इंदौर (indore) जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। जिसका एक ताजा उदाहरण आज ही कनाडिया थाना क्षेत्र (Kanadia police station area) से सामने आया है, जहां हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात (theft incident) को अंजाम देने की कोशिश की है। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved