नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh, Chhattisgarh) में एनटीपीसी के 1,600 मेगावाट के लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन (NTPC’s 1,600 MW Lara Super Thermal Power Station) को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्र को समर्पित करेंगे और दूसरे चरण के तहत 1,600 मेगावाट के अन्य संयंत्र की आधारशिला रखेंगे।
बिजली मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि स्टेशन का पहला चरण लगभग 15,800 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है, जबकि परियोजना के दूसरे चरण में 15,530 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। परियोजना के लिए कोयले की आपूर्ति एनटीपीसी के तलाईपल्ली कोयला ब्लॉक से मैरी-गो-राउंड (एमजीआर) प्रणाली के माध्यम से की जाएगी, जिससे देश को कम लागत वाली बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। सभी इकाइयों में कोयला की खपत कम होगी और कार्बन-डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होगा।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स की तीन परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की 600 करोड़ रुपये लागत वाली तीन फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का टेली कान्फ्रेसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। एसईसीएल कोल इंडिया की सहायक कंपनी है। पहली परियोजना दीपका ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) है जिसका निर्माण 211 करोड़ से अधिक की लागत से किया गया है। दूसरी परियोजना 173 करोड़ लागत वाली छाल ओसीपी है। तीसरी परियोजना 216 करोड़ रुपये की लागत वाली बरौद ओसीपी कोयला हैंडलिंग प्लांट है।
कल यूपी-गुजरात समेत 5 एम्स का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजकोट में गुजरात के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) समेत पांच एम्स का उद्घाटन करेंगे। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मंगलागिरी (आंध्र प्रदेश), बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश) और कल्याणी (प. बंगाल) में स्थित चार अन्य नवनिर्मित एम्स का भी टेली कान्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने शुक्रवार को कहा कि राजकोट शहर के बाहरी इलाके में पारा पिपलिया गांव के पास सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) पहले से ही चालू है, पीएम मोदी आंतरिक रोगी विभाग (आईपीडी) का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने दिसंबर 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राजकोट एम्स की आधारशिला रखी थी।
अनाज भंडारण की पायलट परियोजना का उद्घाटन
इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़े अनाज भंडारण की पायलट परियोजना का उद्घाटन करेंगे। परियोजना 11 राज्यों की 11 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों में संचालित किया जा रहा है। पीएम मोदी इस दौरान, सहकारी क्षेत्र की और योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved