img-fluid

मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर का निधन, स्वास्थ्य मंत्री ने जताया शोक

February 23, 2024

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट वर्ल्ड Indian Cricket World() में पिछले कुछ दिनों से मैच के दौरान या मैच के बाद कई खिलाड़ियों की मौत की घटना सामने आई है। हाल ही में कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के एक क्रिकेटर सुहैब यासीन Suhaib Yasin() का निधन हो गया था। अब कर्नाटक के एक क्रिकेटर का टूर्नामेंट के दौरान निधन हो गया है। उस खिलाड़ी का नाम है होएसाला के (Hoysala K)। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के इस क्रिकेटर का निधन तमिलनाडु के खिलाफ मैच के बाद हुआ है। वह बेंगलुरु में आयोजित हो रहे एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे।

35 वर्षीय क्रिकेटर होएसाला के निधन पर कर्नाटक के हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्टर दिनेश गुंडु राव ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख जताया। उन्होंने लिखा,’कर्नाटक के एमर्जिंग क्रिकेटर के निधन के बारे में सुनकर बुरा लगा। तेज गेंदबाज होएसाला के का एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान निधन हुआ। उनके दोस्तों और परिवार के लिए मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। यह मामला कार्डियक अरेस्ट का है।’ तमिलनाडु के खिलाफ इस मैच में भी उन्होंने 1 विकेट लिया था और 13 रन बनाए थे।


भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर अभिमन्यू मिथुन ने उनके निधन पर दुख भरा संदेश पोस्ट किया। उन्होंने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,’मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कुछ लिख रहा हूंगा। आज हमने एक शानदार इंसान को खो दिया है। वह एक टैलेंटेड क्रिकेटर, अच्छा केयर करने वाला दोस्त और एक अच्छा बेटा था। बहुत जल्दी चले गए और कभी नहीं भूल पाउंगा। Rest in peace Hoysi!’

इस क्रिकेटर की बात करें तो वह बेंगलुरु में तमिलनाडु के खिलाफ मैच के बाद टीम के साथ मीटिंग कर रहे थे। इसके बाद वह डिनर करने जा ही रहे थे कि उनके सीने में दर्द उठा और वह अचेत हो गए। इसके बाद उन्हें एम्बुलेन्स से बेंगलुरु के Bowring हॉस्पिटल ले जाया गया। मगर तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टर्स ने उन्हें यहां मृत घोषित कर दिया। यह मामला गुरुवार 22 फरवरी का बताया जा रहा है और इसकी जानकारी शुक्रवार 23 फरवरी की शाम को सामने आई।

Share:

लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन ने पकड़ी रफ्तार, इन राज्यों में सीट शेयरिंग की डील डन

Fri Feb 23 , 2024
नई दिल्ली: एक वक्त पटरी से उतरती दिख रही इंडिया गठबंधन (india alliance) की गाड़ी को पटरी पर वापस लाने के लिए राहुल समेत कांग्रेस आलाकमान एक्टिव (Congress high command active) हो गए हैं. इसका असर अब इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग पर भी दिखने लगा है. तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों assembly elections() में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved