• img-fluid

    बजट में सरकार ने व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कोई योजना नहीं बनाई : बजरंग गर्ग

  • February 23, 2024


    हिसार । हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष (Provincial President of Haryana Pradesh Trade Board) बजरंग गर्ग (Bajrang Garg) ने कहा कि बजट में (In the Budget) सरकार (Government) ने व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए (To Promote Trade and Industries) कोई योजना नहीं बनाई (Did Not Make any Plan) । अंतिम वार्षिक बजट में प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को पूरी तरह निराशा हाथ लगी है, जबकि यह चुनावी बजट था जिससे प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी, मगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पिटारे में प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपति व आम जनता के हित में कोरे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं दिखा।


    बजरंग गर्ग ने कहा कि छोटे, मध्यम व बड़े उद्योगों को बढ़ावा देने व व्यापारियों के लिए इस बजट में किसी प्रकार की सुविधा व राहत नहीं दी गई। जिसके कारण प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों में बड़ी भारी नाराजगी है। यहां तक कि न ही किसी प्रकार के टैक्स में राहत दी गई, जबकि बेरोजगारों को रोजगार देने में सबसे बड़ा योगदान व्यापारी व उद्योगपतियों का है। सरकार ने व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कोई योजना नहीं बनाई तो बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर से कैसे रोजगार मिलेगा यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है।

    बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को बजट में हिमाचल, उत्तराखंड व यूपी की तर्ज पर उद्योग को राहत देने की जरूरत थी। जो सरकार ने बजट में नहीं दी। मनोहर सरकार ने अपने लगभग 9.5 साल के कार्यकाल में नए-नए टैक्स लगाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके व्यापार व उद्योगों को प्रदेश से पलायन करने पर मजबूर किया है। जिसके कारण प्रदेश में पहले से कई गुना ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है। जो सरकार की पूर्णतः विफलता दर्शाता है।

    Share:

    झारखंड के टाटीझरिया ब्लॉक निवासी 12 महिलाओं को ईडी ने भेजा नोटिस

    Fri Feb 23 , 2024
    रांची । ईडी (ED) ने झारखंड के टाटीझरिया ब्लॉक निवासी (Residents of Tatijharia Block of Jharkhand) 12 महिलाओं को (To 12 Women) नोटिस भेजा (Sent Notice) । इन महिलाओं के बैंक अकाउंट से करीब 3.90 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है। झरपो नामक गांव की रहने वाली सभी महिलाएं कम पढ़ी-लिखी और गरीब हैं। दरअसल, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved