उज्जैन। संत बाल योगी उमेशनाथ महाराज को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित किया गया है। उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाने के पीछे पार्टी की सनातन संस्कृति की विचारधारा प्रमुख है। 2 हजार साल बाद देश में सनातन की पताका फहरा रही है।
यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा बालयोगी संत उमेशनाथ महाराज के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम में कही। लोकशक्ति भवन पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 हजार साल बाद फिर से सनातन की पताका इस देश में फहरा रही है और इसका सबसे बड़ा प्रमाण उज्जैन से मेरे जैसे कार्यकर्ता का मुख्यमंत्री बनना है और संत उमेशनाथ महाराज को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित किया गया है। स्वागत कार्यक्रम में उमेशनाथ महाराजने कहा कि उनके 60 वर्ष साधु और संन्यासी जीवन में बीत गए हैं और अब मुझे यह जब दायित्व मिला है तो मैं सत्य, निष्ठा, मन, वचन और कर्म से उसका निर्वहन करने का पूरा प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिली है, जिसका निर्वाह मैं सभी के सहयोग से करूंगा। इस पर उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देता हूं जिन्होंने मुझे लोकतंत्र के मंदिर में भेजा। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वार्ड 38 के बूथ क्र 58 में वाल पेंटिंग की। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल ने भी संबोधित किया। संचालन महामंत्री संजय अग्रवाल ने किया। आभार सत्यनारायण खोईवाल ने माना। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा व राकेश पंड्या ने दी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved