• img-fluid

    ये हैं तमिल सिनेमा के सबसे अमीर अभिनेता, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश

  • February 23, 2024

    डेस्क। दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने बीते कुछ वर्षों में हैरतअंगेज तरीके से पूरे देश में जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल की है। साउथ के सितारों की फैन फॉलोइंग अब केवल अपने राज्यों तक ही सीमित नहीं है। देश के हर कोने से उन्हें बेशुमार प्यार मिल रहा है। ऐसे में आज हम आपको तमिल सिनेमा के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, प्रतिभा के जरिए से भारी संपत्ति अर्जित की है।

    कमल हासन : सबसे अमीर तमिल अभिनेता में पहले स्थान पर कमल हासन (Kamal Haasan) हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 450 करोड़ रुपये है। अपने फिल्मी करियर में वे अब तक 230 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें तमिल के अलावा मलयालम, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली भाषा की फिल्में भी शामिल हैं।

    विजय : तमिल सुपरस्टार विजय (Thalapathy Vijay) संपत्ति के मामले में कमल हासन के ज्यादा पीछे नहीं हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 445 करोड़ रुपये है। हाल ही में उनकी फिल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की थी। लोकेश कनगराज की इस फिल्म के लिए उन्होंने कथित तौर पर 120 करोड़ रुपये की फीस ली थी।


    रजनीकांत : इस लिस्ट में तमिल सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रजनीकांत (Rajinikanth) का नाम भी शामिल है। वे कथित तौर पर कुल 430 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी जेलर के लिए उन्होंने 210 करोड़ रुपये (पारिश्रमिक के रूप में 110 करोड़ रुपये और लाभ के आधार पर 100 करोड़ रुपये) की फीस ली थी।

    अजित कुमार : अजित कुमार (Ajith Kumar) भी तमिल सिनेमा के सबसे अमीर सितारों में से हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता की कुल संपत्ति 350 करोड़ रुपये है। उन्हें बड़े पर्दे पर आखिरी बार एच. विनोथ की थुनिवु में देखा गया था, जिसके लिए उन्होंने कथित तौर पर 70 करोड़ रुपये लिए थे। उनकी आगामी फिल्म की बात करें तो वे जल्द ही मगिज थिरुमेनी की विदा मुयार्ची में दिखाई देंगे।

    Share:

    कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- केंद्र सरकार का कौशल भारत मिशन अधूरा, युवाओं का भविष्य बर्बाद

    Fri Feb 23 , 2024
    नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र सरकार (Central Government) के प्रमुख कौशल भारत मिशन (Skill India Mission) पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि वह अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। सोशल मीडिया पोस्ट पर खरगे ने लिखा, 2015 में 2022 तक 40 करोड़ (400 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved