इंदौर (Indore)। रात्रिकालिन सराफा चौपाटी (At night, Sarafa Chowpatty) के सुचारू संचालन में सहायता बाबद् व्यापारियों के कहा, सराफा चौपाटी शहर में ही नहीं, देश विदेश में भी प्रसिद्ध है एवं राष्ट्रिय अंतराष्ट्रिय स्तर पर शहर का प्रतिनिधित्व करती है। पिछले कुछ समय से दुकानों की संख्या अधिक होने से लगभग एक शताब्दी प्राचीन शहर की इस पहचान के संचालन में कुछ समस्याए उत्पन्न होने लगी है जिसके निराकरण हेतु हम आपका एवं प्रशासन का सहयोग चाहते है। हम आपसे निवेदन करते है कि इस सुधार की प्रक्रिया में हमारा साथ देवे जिससे कि चौपाटी के स्थानांतरण के अव्यवहारिक विकल्प को छोड़ शहर की इस धरोहर को सहेजा जा सके। हम आपके प्रकाश में निम्न बिंदुओ के माध्यम से संचालन में सहयोग की प्रार्थना करते है
जगह की समस्या
महोदय चौपाटी एसोसिएशन एवं निगम द्वारा संयुक्त रूप से चौपाटी में लगने वाली दुकानों की हद तय करते हुए सीमांकन रेखा डाली गयी थी। चौपाटी के अधिकांश व्यापारी इसका पालन भी करते हैं लेकिन कुछ व्यापारियो द्वारा इस रेखा का उल्लंघन किया जाता है जिससे देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए सुविधाजनक जगह में कमी आती है। हम आप महोदय से निवेदन करते है कि ऐसे व्यापारियों पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्यवाही का प्रावधान कर दिया जावें जिससे की जगह की समस्या का निराकरण हो सकें।
अग्निशमन यंत्र की अनिवार्यता :- महोदय चौपाटी में लगने वाली गरम
व्यंजनो की दुकान पर गैस भट्टी का उपयोग होता है। चूंकि इसके सबसे नजदिक व्यापारी खुद होता है इसलिये वह सुरक्षा के प्रति सगह भी है। एसोसिएशन द्वारा सभी दुकानों पर अग्निशमन यंत्र की अनिवार्यता हेतु निर्देश जारी किया गया है। आप महोदय से निवेदन है कि, अग्निशमन यंत्र की अनिवार्यता उल्लंघन करने पर आप संबंधित विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित करनें की कृपा करें। चौपाटी व्यापारियों के लिए आने वाले मेहमानों एवं स्वयं की सुरक्षा प्राथमिकता है एवं हम इसके लिए प्रतिबद्ध है।
कचरा प्रबंधन :- हम कचरा निष्पादन के लिये निगम द्वारा कलेक्शन की
व्यवस्था की प्रशंसा करते है। इन्दौर की स्वच्छता का विषय हम व्यापारियों के लिए एक गौरव की बात है एवं सभी व्यापारी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते है किंतु कुछ व्यापारी चौपाटी मंगल होने के बाद सडक पर गंदगी करते है, हम ऐसे व्यापारीयों पर चालानी कार्यवाही का निवेदन करते है एवं आपको यह भी सूचित करते है कि एसोसिएशन प्रत्येक पन्द्रह दिन में सडक की धुलाई निगम के सहयोग करवाना चाहते है एवं इसका शुल्क चौपाटी एसोसिएशन द्वारा वहन किया जावेगा। महोदय हम व्यापारी कई पीढीयों से यहां व्यापार करते आ रहे है एवं हम प्रतिबद्ध है हमारे शहर की इस धरोहर को सहजनें के लिये, हम आपको आश्वासन देते है कि आपके एवं प्रशासन द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु जारी समस्त निर्देशो का पालन करेगें।
अतः आप महोदय से निवेदन है कि, आप हमारी मदद करने की कृपा करें।
एसोसिएशन में पंजीकृत व्यापारियों की सूची इस प्रार्थना पत्र के साथ
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved