नई दिल्ली (New Dehli)। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज (South African batsman)एबी डिविलियर्स ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)की जमकर प्रशंसा (high praise)करते हुए बुधवार को कहा कि इस भारतीय ऑफ स्पिनर (Indian off spinner)को जितना श्रेय मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपना 500वां टेस्ट विकेट लेकर विशिष्ट क्लब में अपना नाम दर्ज किया।
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”क्या शानदार उपलब्धि है। बधाई अश्विन। आप उन खतरनाक गेंदबाजों में शामिल हो जिनके खिलाफ मैं खेला हूं। आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में भारतीय क्रिकेट टीम की अमूल्य संपत्ति हो।” उन्होंने कहा, ”वह इस खेल का दिग्गज खिलाड़ी है लेकिन उन्होंने जो प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में जो भूमिका निभाई उसका उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिला।
इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले रविचंद्रन अश्विन को बधाई दी। उनका मानना था कि अश्विन को दो साल पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी मिल जानी चाहिए थी।
दिग्गज सुनील गावस्कर ने मिड-डे को लिखे अपने कॉलम में कहा, “रविचंद्रन अश्विन को 500वां टेस्ट विकेट हासिल करने पर बधाई। वह बहुत ही जबरदस्त क्रिकेटर रहे हैं। उन्हें कुछ साल पहले भारत की कप्तानी से सम्मानित किया जाना चाहिए था, जब भारत की दो टीमें एक ही समय में खेल रही थीं। शाबाश, अश्विन, और भविष्य में आपको और अधिक विकेट, नई गेंदें और अलग एक्शन के लिए शुभकामनाएं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved