मुरादाबाद । सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं (There is no problem in Alliance), गठबंधन होगा (Alliance will Happen) । समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर कहा, अंत भला तो सब भला… गठबंधन होगा ।सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा, “कोई विवाद नहीं है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच तनातनी जारी थी। फॉर्मूला तय न होने के कारण अखिलेश राहुल की यात्रा में शामिल होंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार था। लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को पांच और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था। सूची में सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया गया है। समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में कैराना से इकरा हसन, बदायूं से शिवपाल सिंह यादव, बरेली सीट से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल पर दांव लगाया है।
अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की अब तक तीन लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही सपा ने अब तक 31 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। मुजफ्फरनगर के बाद कैराना सीट पर भी सपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस सीट को लेकर रालोद के साथ सपा का पेंच फंस गया था। बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव दो बार सांसद रह चुके हैं। वह पिछले चुनाव में भाजपा की संघमित्रा मौर्य से हार गए थे। धर्मेंद्र यादव को पहले यहीं से टिकट दिया गया था। लेकिन, उनकी जगह शिवपाल सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved