रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत मकान बनाने वाले परिवारों को राहत देते हुए उन्हें लीज वाले स्थानों से छोटे वाहनों में रेत ले जाने की छूट दे दी है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को लीज वाले स्थलों से छोटी गाड़ी में योजना के तहत अपने मकान के निर्माण में इस्तेमाल हेतु रेत ले जाने की छूट प्रदान की है. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को रेत लीज वाले स्थलों से छोटी गाड़ी में अपने आवास के निर्माण हेतु रेत ले जाने पर किसी तरह की रायल्टी नहीं देनी होगी.
राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि बीते पांच साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास नहीं बने. अब 18 लाख आवास बन रहे हैं. लाभार्थी अपने मकान का काम जल्द पूरा कर सकें. इसके लिए रेत लीज वाले स्थलों से छोटी गाड़ी से रेत ले जा सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने राज्य में 18 लाख से अधिक आवास योजना के तहत स्वीकृत किये हैं. इनका निर्माण कार्य आरंभ हो गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved