• img-fluid

    22 झोन अध्यक्ष तय, तीन नए कार्यालयों का निर्माण भी जल्द

  • February 21, 2024

    अग्रिबाण के पास उपलब्ध नवनिर्वाचित अध्यक्षों की सूची, सुबह १९ झोनों के अध्यक्ष के चुनाव, तो दोपहर में बचे तीन झोनों के भी होंगे सम्पन्न

    इंदौर। पिछले दिनों महापौर परिषद् ने 19 की बजाय 22 झोन बनाना तय किए और सालों बाद झोन अध्यक्षों का निर्वाचन भी कराया जा रहा है, जिसके लिए आयुक्त ने आदेश भी जारी किए और निर्वाचन की प्रक्रिया निर्धारित की गई। आज सुबह भी पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें 19 झोनों के अध्यक्ष तो तय कर लिए गए, वहीं जो तीन नए झोन बनाए हैं, उनका निर्वाचन दोपहर साढ़े 12 बजे होना है। वैसे तो सभी झोन के लिए चुनाव की प्रक्रिया रखी गई है। मगर विधायकों-पार्षदों से चर्चा के बाद झोन अध्यक्षों के नाम तय कर लिए गए हैं। अग्रिबाण को जो जानकारी मिली उसके मुताबिक महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी की सहमति से इन नामों को तय किया है। वहीं तीन नए झोनल कार्यालय भी निगम द्वारा बनवाए जा रहे हैं। पिछले दिनों इन झोनों में आने वाले वार्डों को भी तय कर लिया था। आज सुबह 10 से 12 बजे के बीच झोनल कार्यालयों पर ही ये झोन अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया कराई जा रही है। जबकि नए तीन झोन अध्यक्षों के चुनाव अन्य कार्यालयों पर कराए जा रहे हैं। कल भी दिनभर भाजपा के पदाधिकारी, विधायक, पार्षद, महापौर झोन अध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चा करते रहे। इन झोन अध्यक्षों को वित्तीय के साथ-साथ कई अन्य अधिकार भी मिलेंगे। वहीं इन सभी 85 वार्डों का मास्टर प्लान भी तैयार किया जाएगा। आज सुबह भाजपा कार्यालय पर संगठन की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई, जिसमें मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ सहित अन्य एमआईसी सदस्य और पार्षद शामिल हुए।


    किसी झोन में 3, तो किसी में 4 वार्ड शामिल किए गए हैं और सभी झोन अध्यक्ष भाजपा के ही बनाए गए हैं। अग्रिबाण को जो सूत्रों से जानकारी मिली उसके मुताबिक जो झोन अध्यक्ष तय किए गए उनमें झोन क्र. 1 में भावना मनोज मिश्रा, झोन क्र. 2 में श्रीमती नीता राठौर, झोन 3 में गजानंद गावड़े, 4 में पराग कौशल, 5 में मुन्नालाल यादव, 6 में सुनिता चोखंडे, 7 में पूजा पाटीदार, 8 में संगीता जोशी, 9 पर लालबहादुर वर्मा, 10 पर पुष्पेन्द्र पाटीदार, 11 पर महेन्द्र रसवाल, 12 पर रुपा पांडे, 13 पर ओमप्रकाश आर्य, 14 पर सोनू शर्मा, 15 पर हरप्रीत लुथरा, 16 पर शीखा दुबे, 17 पर मृदुल अग्रवाल, 18 पर मलखान कटारिया, 19 पर प्रणव मंडल, 20 पर श्रीमती बरखा मालू, 21 पर प्रखांत बड़वे और 22 पर सुरेश कुरवाड़े को झोन अध्यक्ष बनाया गया है। दरअसल कल रात भी एक सूची सोशल मीडिया पर झोन अध्यक्षों की जारी की गई थी, मगर उनमें से कुछ नाम सुबह चर्चा के बाद बदल दिए गए। जैसे झोन 22 में पहले बालमुकुदं सोनी का नाम था, जिसकी जगह सजग और सक्रिय वार्ड 36 के पार्षद सुरेश कुरवाड़े का नाम तय किया गया। इसी तरह झोन क्र. 1 के अलावा झोन क्र. 9, 11, 12, 13 सहित अन्य झोन अध्यक्षों के नाम भी सुबह बदल गए। उल्लेखनीय है कि शहरी सीमा में जो 85 वार्ड हैं, उनमें अब नगर निगम ने 22 झोन बना दिए हैं, ताकि लोगों को निगम मुख्यालय या झोनल कार्यालयों पर नहीं भटकना पड़े। वहीं वार्डों की संख्या भी 3 और 4 ही प्रत्येक झोन में रखी है। जो नए तीन झोन 20, 21 और 22 बनाए गए हैं, उनके लिए नए भवनों का निर्माण भी शुरू करवा दिया है। आज सुबह भाजपा कार्यालय पर भी संगठन की बैठक हुई, जिसमें पूर्व में तय किए गए झोन अध्यक्षों के नामों में कुछ परिवर्तन किया गया, ताकि राजनीतिक समीकरण बैठाए जा सकें। वैसे तो निर्वाचन की प्रक्रिया भी सभी झोनों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच की जा रही है और आयुक्त नेजो आदेश जारी किया उसमें निर्वाचन की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है। झोन क्र. 1 में वार्ड 7, 9, 16, 10 शामिल किए गए हैं, तो झोन क्र. 2 में वार्ड 68, 67, 69 और 70 शामिल हैं। वहीं झोन क्र. 3 में वार्ड 56, 57 और 58, झोन क्र. 4 महाराणा प्रताप में 11,, 12, 13 और 17, झोन 5 चंद्रगुप्त मौर्य में 20, 23, 27, झोनक्र. 6 सुभाषचंद्र बोर्स में वार्ड, 23, 24, 25, 7 में 32, 33, 34 और 29, झोन क्र. 8 चंद्रशेखर आजाद में वार्ड 28, 30 और 37, झोन क्र. 9 डॉ. भीमराव आम्बेडकर में वार्ड 26, 44, 45, 46 और 47 शामिल किए गए, तो झोन क्र. 10 श्यामा प्रसाद मुखर्जी में वार्ड 39, 40, 42, 43 और 49 शामिल हैं। इसी तरह राजमाता सिंधिया झोन 11 में वार्ड 48, 54, 55 और 60, झोन 12 हरसिद्धि में 69, 61, 62, 65 और 66, झोन क्र. 13 दीनदयाल उपाध्याय में 74, 75, 77 और 78 वार्ड शामिल है। इसी तरह झोन 14 राजेन्द्र धारकर हवा बंगला में वार्ड 82, 84, 85, लक्ष्मणसिंह गौड़ झोन 15 में वार्ड 2, 71, 72 और 83। इसी तरह झोन 16 कुशाभाऊ ठाकरे में वार्ड 1, 3, 14, 15 को शामिल किया गया। इसी तरह झोन 17 महात्मा गांधी में वार्ड 18, 19 और 21, इसी तरह झोन 18 छत्रपति शिवाजी में वार्ड 51, 52, 63 और 64 को लिया गया है, तो सरदार वल्लभ भाई पटेल झोन क्र 19 में वार्ड 38, 41, 50, 53 और 76 शामिल हैं। वहीं जो नया वार्ड 20 राजमाता जीजाबाई के नाम पर रखा गया है, उसमें वार्ड 4, 5, 6 और 8 को लिया गया है। वहीं स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर झोन क्र. 21 में वार्ड 73, 79, 80 और 81 को लिया गया है। इसी तरह झोन 22 जरनेल हरिसिंह नलवा झोन में वार्ड 31, 35 और 36 को शामिल किया गया है। वार्ड अध्यक्ष के निर्वाचन और नाम निर्देशन पत्र के लिए सुबह 10 से सवा 10 बजे, जांच का समय साढ़े 10 बजे तक और नाम वापसी साढ़े 10 से 11 बजे के बीच रखी गई और आवश्यक होने पर मतदान सवा 11 से पौने 12 बजे के बीच और परिणाम की घोषणा दोपहर 12 बजे करना तय की गई। निर्वाचन की सम्पूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है और जो 3 नए झोन कार्यालय बने उनके निर्वाचन झोन क्र. 1, 13 और 8 के झोनल कार्यालय पर करवाए जा रहे हैं। अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर को सम्पूर्ण कार्रवाई के लिएनोडल अधिकारी बनाया गया। हालांकि सभी 22 झोन सुबह ही तय हो गए थे।

    Share:

    रिडेवलपमेंट के कारण दो-ढाई साल बंद होगा इंदौर स्टेशन

    Wed Feb 21 , 2024
    लक्ष्मीबाई नगर, आयलैंड प्लेटफॉर्म और महू से चलेंगी ट्रेनें, चरणबद्ध तरीके से होंगे काम इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन (main railway station) को रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Redevelopment Project) के कारण दो से ढाई साल तक के लिए बंद करना पड़ेगा। शुरुआत में इक्का-दुक्का प्लेटफॉर्म (Platform) बंद किए जाएंगे, वहीं कुछ प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का संचालन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved