नई दिल्ली (New Delhi) । कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) इस वक्त उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हैं और यहां वह पीएम मोदी (PM Modi), प्रदेश सरकार और केंद्र (State and Central Government) पर जमकर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश में चंदौली, वाराणसी, अमेठी होते हुए मंगलवार को रायबरेली में पहुंची थी. रायबरेली में राहुल गांधी ने अपने भाषण में जो कुछ कहा, उसके बाद ऐसा बवाल मचा है कि अब उस पर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. दरअसल, राहुल गांधी ने वाराणसी में युवाओं के शराब पीने और पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा कि, मैंने वाराणसी में देखा कि ‘युवा शराब पीकर सड़क पर लेटे हैं, नाच रहे हैं.’
यूपी के मंत्री ने विवादित बयान पर राहुल गांधी को घेरा
राहुल गांधी का ये भाषण चर्चा में है और इसे लेकर उनका विरोध भी हो रहा है. उनके इस बयान को विवादित बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उन्होंने वाराणसी के लोगों-युवाओं को नशेड़ी और शराब पीने वाला कहा है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, जो खुद नशा करता हो वह दूसरों को नशेड़ी कहता है. देश इनको मुंह दिखाने लायक नही छोड़ेगा. मैं और मेरा परिवार शराब नहीं पीता .. इसका सर्टिफिकेट मैं दे सकता हूं .. लेकिन क्या राहुल और उनका परिवार शराब नहीं पीते ? इसका सर्टिफिकेट दे सकते है?
क्या बोला था राहुल गांधी ने?
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली पहुंचे थे. यहां के राता चौक पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि, ‘मैं वाराणसी गया था. मैंने वहां देखा सड़क पर हजारों युवा शराब पीकर सड़क पर लेटे हुए हैं और बाजा चल रहा है. शराब पी पीकर युवा बनारस की सड़क पर नाच रहे हैं. अगले दिन युवा मुझसे मिलते हैं और कहते हैं कि हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई, पेपर लीक हो गया. एक के बाद एक पेपर लीक हो रहा है. जो भी पेपर होता है वो लीक हो जाता है. एक युवा हमारे पास आकर कहता है कि, पांच लाख रुपया कोचिंग में दिए और परीक्षा के दिन पेपर लीक हो जाता है.’ राहुल गांधी ने यही बात अमेठी में भी कही थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved