• img-fluid

    1 अप्रैल से बदल जाएगा शारजाह फ्लाइट का समय

  • February 20, 2024

    मंगलवार को सुबह आने और जाने वाली फ्लाइट 1 अप्रैल से सोमवार रात आकर देर रात वापस जाएगी

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर से शारजाह (Indore to Sharjah) जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। 1 अप्रैल से एयर इंडिया (Air India) एक्सप्रेस शारजाह की फ्लाइट का समय बदलने जा रही है। अभी जहां मंगलवार को यह फ्लाइट सुबह आकर वापस जाती है, वहीं 1 अप्रैल से यह सोमवार रात आकर मंगलवार देर रात वापस जाएगी। इससे यात्री देर रात ही शारजहां पहुंचेंगे और उन्हें सिर्फ रात के कुछ घंटे गुजारने के लिए होटल के पूरे दिन के पैसे चुकाना होंगे या रात एयरपोर्ट पर बिताना होगी।


    31 मार्च से पूरे देश में उड़ानों का नया समर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। नए शेड्यूल में इंदौर से दुबई और शारजाह के बीच संचालित होने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में भी थोड़ा परिवर्तन किया गया है। सबसे ज्यादा बदलाव मंगलवार की फ्लाइट में किया गया है। अभी इंदौर से हर मंगलवार और रविवार को इंदौर से शारजाह के बीच और गुरुवार को दुबई के बीच उड़ानों का संचालन हो रहा है। यह नए शेड्यूल में भी जारी रहेगा, लेकिन उड़ानों के समय में थोड़ा बदलाव होगा। कंपनी ने इस बदलाव को सिस्टम पर अपडेट करने के साथ ही नए समय के हिसाब से ही बुकिंग भी शुरू कर दी है।

    ये होगा शेड्यूल
    ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि अभी हर मंगलवार को शारजाह से उड़ान वहां के स्थानीय समयानुसार रात 1.05 बजे रवाना होकर सुबह 5.55 बजे इंदौर पहुंचती है। यहां से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर सुबह 8.45 बजे (शारजाह के समयानुसार) वहां पहुंचती है। दोनों ओर उड़ान को 3.30 घंटे का समय लगता है। नए शेड्यूल में यह फ्लाइट हर सोमवार शाम 6.15 बजे वहां से निकलकर रात 11 बजे इंदौर आएगी। 12 बजे के बाद मंगलवार लगने के कारण मंगलवार रात 12.10 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 3.25 बजे शारजाह पहुंचेगी।

    दुबई फ्लाइट एक घंटा देरी से आएगी
    नए शेड्यूल में गुरुवार रात इंदौर आकर शुक्रवार रात वापस जाने वाली दुबई फ्लाइट अभी जहां शाम 5 बजे दुबई से रवाना होकर 9.35 बजे इंदौर आती है और यहां से रात 1.05 बजे रवाना होकर रात 3.15 बजे दुबई पहुंचती है, वहीं 4 अप्रैल से यह गुरुवार शाम 5.40 बजे दुबई से रवाना होकर 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगीयानी यह फ्लाइट एक घंटा देरी से इंदौर आएगी। जाने और पहुंचने का समय करीब आधे घंटे पहले होगा।

    Share:

    सौर ऊर्जा पर सब्सिडी दोगुनी, 3 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर 78 हजार देगी सरकार

    Tue Feb 20 , 2024
    यह आ रही लागत 1 किलोवाट 60 से 70000 रुपए 2 किलोवाट 1,20,000 से 1,30,000 रुपए 3 किलोवाट 1,80,000 से 1,90,000 रुपए इंदौर। सूरज की किरणों से बिजली पैदा करने (सौर ऊर्जा) को बढ़ावा देने के लिए लगातार सरकार लोगों को जागरूक तो कर ही रही है, प्रोत्साहन के लिए अब सब्सिडी को दोगुना किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved