आईटीआई के सामने हुई घटना
इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्लर्क कालोनी आईटीआई (Clerk Colony ITI) के सामने एक तीन मंजिला में आग (Fire) लग गई और देखते ही देखते उसने बड़ा रूप धारण कर लिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। तो वहीं दो लोग झुलसे हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।
View this post on Instagram
मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह पौने 11 बजे की बताई जा रही है। आईटीआई के सामने स्थित देवी मांगीलाल प्रसाद की किराना दुकान के ऊपरी भाग पर बने एक मकान में आग लग गई और देखते ही देखते फैल गई। इस घटना के कारण हडक़ंप मच गया था। आग के दौरान मकान में एक ही परिवार के तीन लोग फंस गए थे। बमुश्किल उन्हें बाहर निकाला गया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है, इसके अलावा दो अन्य भी जले हैं। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी पहुंच गए थे। घायलों को भी अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में किराना दुकान का सामान भी जल गया है, जिस जगह आग लगी है, उसके तीसरे माले पर एक परिवार ने बगीचा बना रखा था और वहीं बिजली के पैनल बोर्ड में शार्ट सर्किट हुआ और आग फैल गई। चारों तरफ घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर स्थिति संभाली। फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने बताया कि देवीलाल के मकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर भी कुछ परिवार किराये से रहते हैं, जो आग लगने के बाद वहां फंस गए थे और वह मदद के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। क्षेत्रीय रहवासियों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचे के पहले ही कुछ लोगों को तत्परतापूर्वक नीचे उतारा, वरना बड़ा हादसा हो जाता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved