• img-fluid

    टिप में मिले 8 लाख रुपये साथियों में बांटने पर वेट्रेस की गई नौकरी, जानिए क्‍या है पूरा मामला

  • February 19, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । रेस्‍टोरेंट-होटलों (restaurants-hotels) में ड‍िनर के बाद सर्विस अच्‍छी लगे, तो बहुत सारे लोग टिप (service tip) देना पसंद करते हैं. माना जाता है क‍ि इससे वहां काम करने वाले वेटर- कुक का मनोबल बढ़ता है. वे अच्‍छे से सेवा करते हैं. लेकिन अमेर‍िका (America) में इसी टिप की वजह से एक वेटर की नौकरी चली गई. हुआ कुछ यूं क‍ि एक शख्‍स ने 2600 रुपये का खाना खाया और टिप में 8 लाख रुपये छोड़कर चला गया. वेट्रेस काफी खुश थी. उसने सारा पैसा साथ‍ियों में बांट दिया. मगर इसके ल‍िए उसकी तारीफ नहीं हुई, रेस्‍टोरेंट ने नौकरी से निकाल दिया. पूरा मामला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

    डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिशिगन की रहने वाली लिन्से बॉयड ने फेसबुक पर अपने साथ हुई घटना शेयर की है. बताया क‍ि उस दिन गहरे रंग के सूट पहने अधेड़ उम्र का एक शख्‍स रेस्‍टोरेंट आया था. उसने कुछ ऑर्डर किया. हमने सर्व किया. जिसका बिल 32 डॉलर यानी तकरीबन 2600 रुपये बना. जब वह शख्‍स जाने लगा तो उसने 10,000 डॉलर यानी तकरीबन 8 लाख रुपये की आश्चर्यजनक टिप दे दी. हम हैरान थे. तभी उसने बताया क‍ि उसकी पहचान उजागर नहीं होनी चाहिए.


    दोस्‍त के ल‍िए दी थी टिप
    लिन्से बॉयड ने कहा, जब हमने उनसे वजह पूछी, तो उन्‍होंने कहा-कुछ वक्‍त पहले मेरे एक दोस्‍त की मौत हो गई. मैं उसके अंत‍िम संस्‍कार में शामिल होने आया था. इसल‍िए उसके नाम पर कुछ रकम खर्च करना चाहता था, ताकि लोगों के चेहरे पर खुशी आए. इससे उसकी आत्‍मा को शांति मिलेगी. मैं यह जानकर खुश थी. मैंने सारा पैसा साथ‍ियों में बांट दिया. मुझे लगा क‍ि रेस्‍टोरेंट मैनेजमेंट को भी यह पसंद आएगा. लेकिन घटना ने नकारात्‍मक मोड़ ले ल‍िया.

    तुरंत मुझे नौकरी से निकाल दिया
    जैसे ही मैंने मैनेजमेंट को बताया, उन्‍होंने तुरंत मुझे नौकरी से निकाल दिया. बताया क‍ि आपने जो क‍िया वह श्रम कानूनों का उल्‍लंघन है. मैं हैरान थी. लोगों की मदद करना, मिल बांटकर खाना गलत कैसे हो सकता है? रेस्‍टोरेंट के मालिक एबल मार्टिनेज की भी इस पर प्रत‍िक्रिया आई. उन्‍होंने कहा, श्रम कानून के तहत वे सबकुछ शेयर नहीं कर सकते. हालांकि, उन्‍होंने दावा किया क‍ि बॉयड को नौकरी से निकालने का 10,000 डॉलर की टिप से कोई लेना-देना नहीं है. उसे पूरी टिप प्राप्त हुई. उसने उस पर कर का भुगतान नहीं किया. हालांकि, बॉयड ने जवाब दिया. ल‍िखा- मुझे मेड‍िकल लीव लेने को कहा गया. आख‍िर मैंने गलत क्‍या क‍िया. बाद में बॉयड ने सोशल मीडिया से यह पोस्‍ट हटा दी.

    Share:

    भगवान के लिए मुझे बख्श दो! सलमान खान की एक्ट्रेस आयशा टाकिया का छलका दर्द

    Mon Feb 19 , 2024
    मुंबई: मजह 13 साल में मॉडलिंग और 15 की उम्र में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली आयशा टाकिया (Ayesha Takia) लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि अक्सर वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आए दिन उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. मगर अफसोस फोटो में उनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved