• img-fluid

    12th Fail की सफलता : होमवर्क करके आते हैं फरहान अख्तर?

  • February 19, 2024

    मुंबई (Mumbai)। आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा  (IPS officer Manoj Kumar Sharma) और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी (IRS officer Shraddha Joshi) के जीवन पर आधारित ’12th फेल’ साल 2024 की हिट फिल्म है. मामूली बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. इस फिल्म में विक्रांत मैसी को बतौर लीड एक्टर काफी पसंद किया गया था. हर किसी ने विक्रांत की एक्टिंग की जमकर तारीफें की थी. अब लोगों से तारीफें पाने के बाद विक्रांत मैसी सातवें आसमान पर हैं. एक्टर ने बॉलीवुड के फेमस एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर से जुड़ा एक किस्सा बताकर हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने फरहान की खूब तारीफें की.



    बता दें कि फरहान संग विक्रांत ने फिल्म दिल धड़कने दो (Dil Dhadakne Do) में काम किया था. यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फरहान की बहन जोया अख्तर ने निर्देशित किया था. वहीं इसे फरहान अख्तर प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, शेफाली शाह, राहुल बोस ने बतौर लीड एक्टर काम किया था. फिल्म करीब 83 करोड़ में बनी थी. यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहित साबित हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसने दुनियाभर में करीब 150.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब फिल्म रिलीज के करीब 9 साल बाद विक्रांत ने फरहान संग काम करने का अपना एक्सीपिरियंस शेयर किया है.

    अपना होमवर्क करके आते हैं फरहान
    अनफ़िल्टर्ड बाय समदीश के साथ अपनी बातचीत के दौरान, विक्रांत ने फरहान की तारीफें करते हुए कहा कि वो अपना होमवर्क करके आते हैं.

    रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मैसी ने कहा – वो ( फरहान अख्तर) हमेशा अपना होमवर्क करके ही आते हैं. आगे वह ‘दिल धड़कने दो’ फिल्म की शूटिंग का किस्सा बाते हुए आगे कहा- फरहान अख्तर फिल्म दिल धड़कने दो को प्रोड्यूसर कर रहे थे. उन्होंने खुद इस फिल्म के डायलॉग लिखे थे. फिल्म को उनकी बहन बहन जोया डायरेक्ट कर रही थीं. आगे उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म के सेट पर फरहान बिना किसी स्क्रिप्ट के आते थे. वहीं वह फिल्म के सारे डायलॉग पहले से याद करके आते थे. वह अपना होमवर्क पहले से कर लेते थे . अगर कोई फरहान के इस खूबी को नहीं समझ सका या ऐसा नहीं करता तो उन्हें शर्म आनी चाहिए.

    Share:

    सिक्किम, अरुणाचल, उत्‍तराखंड में सरकार करवा रही रिसर्च, इन 3 झीलों पर है इस बात का खतरा

    Mon Feb 19 , 2024
    देहरादून। तीन राज्यों में उच्च हिमालयी झीलों (Himalayan lakes) की पारिस्थितिकी पर शोध देश के पांच संस्थानों के विशेषज्ञ (expert) करेंगे. इस शोध में जलवायु परिवर्तन के साथ ही मौसम (Weather) के बदलावों पर अध्ययन होगा. तीन सालों के अध्ययन में 9 करोड़ रुपये खर्च होगें. जानें इस पर एक रिपोर्ट… हिमालयी क्षेत्रों में जलवायु […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved