• img-fluid

    BJP में कमलनाथ के मुद्दे पर मतभेद! 1984 के दंगों के आरोपों को लेकर सिख नेताओं ने जताई आपत्ति

  • February 19, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। कमलनाथ (Kamal Nath) के भाजपा (BJP) में शामिल होने के मुद्दे पर पार्टी में घमासान (Clash in the party) छिड़ गया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि 1984 के सिख दंगों (Sikh riots of 1984) के आरोपी कमलनाथ को पार्टी में लेने से सिख समाज (Sikh society.) के बीच गलत संदेश जाएगा। इसका दिल्ली और पंजाब सहित अनेक राज्यों में नुकसान हो सकता है। पार्टी के सिख नेताओं का दावा है कि उन्होंने पार्टी के उचित फोरम पर अपनी बात उठा दी है और कमलनाथ (Kamal Nath) को पार्टी में लेने पर अपनी असहमति दर्ज कराई है। पार्टी में यह घमासान ऐसे समय में छिड़ा है जब कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे नकुलनाथ (Nakulnath) के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनावों में 370 सीटें लाने के लिए कमर कस लेने की बात कह रहे हैं।


    पार्टी के सिख नेताओं का कहना है कि अब तक वे अपने समुदाय के लोगों से यही कहकर वोट मांगते आए हैं कि भाजपा उन्हें न्याय दिलवाएगी। कमलनाथ जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार के साथ उन कांग्रेस नेताओं में शामिल रहे हैं जो 1984 के सिख दंगों के दौरान दंगाइयों का नेतृत्व कर रहे थे। इन दंगों में 3500 से ज्यादा सिखों की हत्या की गई थी। कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को इन्हीं दंगों में शामिल होने के मामले में सजा हो चुकी है तो जगदीश टाइटलर अदालती कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।

    कमलनाथ अब तक साक्ष्यों-गवाहों के अभाव में बचे हुए हैं, लेकिन भाजपा नेता सिख दंगों की जांच को दोबारा खुलवाने और न्याय दिलाने की मांग करते रहे हैं। ऐसे में भाजपा नेताओं का कहना है कि कमलनाथ को पार्टी में लेने से नकारात्मक संदेश जाएगा जिससे बचा जाना चाहिए।

    सही फोरम पर रख दी अपनी बात
    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सिख समुदाय के प्रभावशाली नेता सरदार आरपी सिंह ने कहा कि जगदीश टाइटलर को पार्टी में लेने से सिख समुदाय के लोगों में असमंजस की स्थिति है। उन्होंने पार्टी के उचित फोरम पर अपनी बात रखी है। उन्हें पूरा भरोसा है कि सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पार्टी नेतृत्व उचित निर्णय लेगा।

    कठिन लक्ष्य
    भाजपा के दिल्ली राष्ट्रीय अधिवेशन (17-18 फरवरी) में पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 370 सीटों की जीत पार्टी संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाने का विरोध किया था।

    भाजपा 200 के करीब सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित मानकर चलती है। जबकि वह 161 सीटों को अपने लिए बेहद कठिन श्रेणी में रखती है जिन पर पार्टी को कभी जीत नहीं मिली है। इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए विपक्ष के कई नेताओं को पार्टी से जोड़कर इन पर अपनी जीत सुनिश्चित करने की रणनीति अपना रही है। इसका प्रयास पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में चल रहा है।

    छिंदवाड़ा की अबूझ पहेली
    इन 161 सीटों में मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी शामिल है जहां प्रचंड मोदी लहर में भी भाजपा जीत नहीं हासिल कर पाई। भाजपा के लिए छिंदवाड़ा की सीट अबूझ पहेली साबित हुई है। 1997 के एकमात्र चुनाव में यहां से भाजपा को जीत मिली थी। उसके अलावा कांग्रेस को छोड़ कोई दल यहां से जीत हासिल नहीं कर पाया।

    1980 से इस सीट पर कांग्रेस नेता कमलनाथ का प्रभाव है। वे अब तक नौ बार यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं, जबकि 1996 में उनकी पत्नी अलका नाथ और 2019 में उनके बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि कमलनाथ-नकुलनाथ को भाजपा में शामिल कराकर भाजपा इस सीट पर भी कब्जा करना चाहती है।

    कमलनाथ पर अटकलें
    राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं। आज वे प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। 19 फरवरी को वे अमेठी-रायबरेली में अपनी परंपरागत सीट पर लोगों से जुड़ सकते हैं। कमलनाथ को इसी अवसर पर भाजपा में शामिल कराकर राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए असहज स्थिति पैदा करने की भाजपा की रणनीति हो सकती है। यही कारण है कि माना जा रहा है कि कमलनाथ 18 या 19 फरवरी को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, सिख नेताओं की असहमति के बाद इस मामले पर असमंजस बढ़ गया है।

    Share:

    ब्राजील के राष्ट्रपति बोले- इस्राइली सैन्य कार्रवाई नरसंहार जैसी, नेतन्याहू प्रशासन का पलटवार

    Mon Feb 19 , 2024
    रियो डि जेनेरो (Rio de Janeiro)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) सहित अन्य देशों के बाद ब्राजील (Brazil) ने भी अब गाजा में जारी इस्राइली सैन्य अभियान (Israeli military operations) की आलोचना की है। ब्राजील के राष्ट्रपति (President of Brazil.) ने गाजा (Gaza War) में जारी इस्राइली ऑपरेशन (Israeli military operations) की तुलना होलोकॉस्ट (Holocaust) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved