नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि हमने सबके लिए काम किए हैं (We have Worked for Everyone) न कि किसी खास वर्ग या समुदाय के लिए (Not for any particular Class or Community) । भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है, लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआतआचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए की । उन्होंने कहा कि आज मैं सभी देशवासियों की ओर से आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को आदरपूर्वक, श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है। वर्षों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है।
इसके बाद एक बार फिर से पीएम मोदी ने लोकसभा में किए हुए दावे को दोहराते हुए कहा कि आज विपक्ष के नेता भी एनडीए सरकार 400 पार के नारे लगा रहे है। एनडीए को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सफलता की पीछे का कारण ये है कि हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों को किसी ने नहीं पूछा हमने उन्हें सिर्फ पूछा ही नहीं, बल्कि उन्हें पूजा भी है। उन्होंने कहा कि यही हमारी सरकार की सबसे बड़ी बात रही है कि हमने सबके लिए काम किए हैं न कि किसी खास वर्ग या समुदाय के लिए ।
10 सालों की उपल्ब्धि बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्ष साहसी फैसलों और दुर्गामी निर्णयों के नाम है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर हमने 5 सदियों का इंतजार समाप्त किया है। 7 दशक बाद देश को अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिली है। 4 दशक बाद वन रैंक, वन पेंशन की मांग पूरी हुई है, 3 दशक बाद देश को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। 3 दशक बाद लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved