• img-fluid

    कूच या वापसी, आज फैसला

  • February 18, 2024

    • किसान संगठनों से चौथे दौर की वार्ता

    नई दिल्ली। पिछले 5 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली कूच करेंगे या फिर घर वापसी करेंगे, इस पर आज फैसला होगा। सरकार और किसान संगठनों के बीच आज शाम को चौथे दौर की बातचीत होगी और संभावना है कि बातचीत से समस्या का समाधान होगा। केन्द्र की ओर से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नित्यानंद राय और पीयूष गोयल शामिल होंगे। गौरतलब है कि पिछली 3 बैठकों में सरकार किसानों की अधिकांश मांगें मान चुकी है, जबकि किसानों की मुख्य मांग एमएसपी पर कानून बनाने की है, जिस पर पेंच फंसा हुआ है। सरकार और किसान दोनों को ही उम्मीद है कि बातचीत सकारात्मक रहेगी और आंदोलन खत्म होगा। किसान नेता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई है। वार्ता विफल होने के बाद किसान दिल्ली कूच का ऐलान करेंगे।


    बैठक में कुछ समाधान निकले : किसान
    सरकार के साथ बातचीत में शामिल किसान नेता सरवन सिंह भंडेर ने कहा कि हम पूरी तरह पॉजिटिवि माइंड से बैठक में शामिल होंगे। हम चाहते हैं कि सरकार भी पॉजिटिव हो और बैठक में समस्या का समाधान निकले। हम चाहते हैं कि सरकार एमएसपी गारंटी कानून बनाए। हमें पूरी उम्मीद है कि बातचीत पूरी तरह सकारात्मक होगी और हम जीत के नारे के साथ बैठक से बाहर निकलें।

    Share:

    इंदौर-खलघाट हाईवे के पुनर्निर्माण के कारण लग रहा घंटों का ट्रैफिक जाम

    Sun Feb 18 , 2024
    मई तक रहेगी परेशानी, फोर लेन का ट्रैफिक टू लेन में सिमटा इंदौर। इंदौर-खलघाट नेशनल हाईवे (Indore-Khalghat National Highway) के पुनर्निर्माण के कारण इन दिनों वाहन चालकों को बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है। टुकड़ों-टुकड़ों में कुछ जगह दोनों तरफ के वाहनों को एक तरफ से गुजारने से ट्रैफिक जाम (traffic jam) हो रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved