मुंबई (Mumbai)। जीवन बीमा निगम (LIC) ने बच्चों के लिए अमृतबल पॉलिसी लॉन्च की है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल्स, सेविंग, जीवन बीमा योजना (LIC Amritbaal insurance plan) है जिसे माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर खरीद सकते हैं। इसे कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप निवेश कर बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए पर्याप्त फंड का निर्माण करता है।
किस उम्र तक पॉलिसी: पॉलिसी में एंट्री के समय न्यूनतम आयु 30 दिन है और अधिकतम आयु 13 वर्ष है। मैच्योरिटी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है। बता दें कि सिंगल प्रीमियम के लिए न्यूनतम पॉलिसी अवधि 5 वर्ष और लिमिटेड प्रीमियम भुगतान के लिए 10 वर्ष है। सीमित और सिंगल प्रीमियम भुगतान के लिए अधिकतम पॉलिसी अवधि 25 वर्ष है।
लिमिटेड प्रीमियम भुगतान
विकल्प 1: वार्षिक प्रीमियम या मूल बीमा राशि का सात गुना से अधिक
विकल्प II: वार्षिक प्रीमियम या मूल बीमा राशि का 10 गुना से अधिक।
सिंगल प्रीमियम भुगतान:
विकल्प III: एकल प्रीमियम या मूल बीमा राशि का 1.25 गुना से अधिक
विकल्प IV: एकल प्रीमियम का 10 गुना
पॉलिसी पर लोन
लिमिटेड प्रीमियम भुगतान के तहत लोन तब तक उपलब्ध रहेगा जब तक कि न्यूनतम दो साल के प्रीमियम का भुगतान किया गया हो। सिंगल प्रीमियम भुगतान के तहत लोन की पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी के पूरा होने के तीन महीने बाद (यानी पॉलिसी जारी होने की तारीख से तीन महीने) या समाप्ति के बाद किसी भी समय उपलब्ध होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved