• img-fluid

    वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ थाम सकते हैं बीजेपी का दामन ?

  • February 17, 2024


    नई दिल्ली । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता (Senior Congress Leader) कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे नकुलनाथ (His Son Nakul Nath) थाम सकते हैं बीजेपी का दामन (Can Join BJP) ? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर ऐसी अफवाहें हैं कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, हालांकि अभी तक इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं,मेरी कल रात उनसे बात हुई है वे छिंदवाड़ा में हैं। जिस व्यक्ति ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, वे उस समय उनके साथ खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी। आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे सोनिया गांधी के परिवार को छोड़कर जाएंगे।

    सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ और बीजेपी के बीच जो पूर्व में डील हुई थी, उसे लेकर पहले संशय बना हुआ था, लेकिन अब खबर है कि इस पर से संशय़ के बादल छंट गए हैं। यही नहीं, कमलनाथ के इस डील का खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने समर्थन किया है। बीते दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर आए थे, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई थी।

    खबर है कि कमलनाथ को उनके बेटे के साथ राज्यसभा सीट दिया जा सकता है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद को छिंदवाड़ा से लोकसभा सीट और मुख्यमंत्री पद भी ऑफर किया जा सकता है। हालांकि, मध्य प्रदेश के रहने वाले दो कांग्रेस नेताओं की मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद जब दोनों नेताओं से पूछा गया कि आपकी किन विषयों पर मुख्यमंत्री से बात हुई है?, तो उन्होंने कहा कि हमारी आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है।

    हाल ही में कमलनाथ ने कहा था कि उनके बेटे नुकूलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। इस बीच राज्यसभा के सदस्य विवेक तन्खा को लेकर अफवाहें हैं कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। ध्यान दें, तन्खा कमलनाथ के सहयोगी माने जाते हैं। तन्खा को दूसरी बार राज्यसभा एमपी का टिकट दिया गया है। उनका कार्यकाल जून 2028 में समाप्त होगा।

    सूत्रों के मुताबिक, अगर कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि विवेक तन्खा भी कांग्रेस अपना रिश्ता खत्म कर लेंगे। विशेष रूप से, दो कांग्रेस नेता – जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह अक्का ‘अन्नू’ और शशांक शेखर – एमपी कांग्रेस कानूनी सेल के पूर्व प्रमुख पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। जगत बहादुर और शहांक शेखर दोनों विवेक तन्खा के करीबी बताए जाते हैं।

    Share:

    कमलनाथ नहीं छोड़ रहे कांग्रेस, BJP में जाने की अटकलों के बीच जीतू पटवारी का दावा

    Sat Feb 17 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी (BJP) में जाने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मेरी कमलनाथ से आज सुबह में भी बात हुई. कल रात को भी हुई थी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved