• img-fluid

    Paytm को अब 15 मार्च तक राहत, RBI ने किया आम आदमी की हर शंका का समाधान

  • February 17, 2024

    नई दिल्ली: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे बैन को लेकर क्या अब भी आपके मन में कोई सवाल बाकी है? अगर आपको कंफ्यूजन है कि उसकी कौन सी सर्विस चालू रहेगी, कौन सी बंद हो जाएगी, तो आपकी सभी शंकाओं का समाधान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हर सवाल के जवाब की एक पूरी लिस्ट शेयर की है. साथ ही आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विसेस पर बैन की तारीख को 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया है.

    बताते चलें कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को जो 15 मार्च तक की राहत दी है, उसका फायदा ये होगा कि उसकी सर्विसेस पर 1 मार्च के बजाय अब 16 मार्च से बैन लगेगा. ऐसे में जो ग्राहक पेटीएम से स्विच करना चाहते हैं, उनके पास अब 15 मार्च तक का समय होगा. वहीं जिनका पैसा पेटीएम वॉलेट में बचा है वो भी 15 मार्च तक उसका इस्तेमाल कर सकेंगे. ऐसे में पेटीएम के साथ 16 मार्च के बाद क्या होगा, उसका जवाब RBI ने दिया है…


    आरबीआई ने आपकी सभी शंकाओं का समाधान इन सवालों के जवाब में किया है. यहां है FAQs की पूरी लिस्ट…

    • क्या 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सेविंग या करेंट अकाउंट से निकलेंगे पैसे ? हां, लोग 15 मार्च के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सेविंग या करेंट अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं या फंड को ट्रांसफर कर सकते हैं. ये तभी तक होगा, जब तक उस खाते में पैसे बकाया है. इसी तरह लोग इन खातों के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल भी बैंक में बैलेंस बकाया रहने तक कर सकते हैं.
    • 15 मार्च के बाद क्या सेविंग या करेंट अकाउंट में पैसे भी जमा कर पाएंगे? नहीं, 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सेविंग और करेंट अकाउंट में किसी भी तरह की रकम जमा नहीं होगी. सिर्फ फंड पर मिलने वाला इंटरेस्ट, कैशबैक, सहयोगी बैंक के साथ स्वीप-इन और रिफंड ही आएगा.
    • 15 मार्च के बाद क्या मेरे अकाउंट में आती रहेगी मेरी सैलरी? नहीं, अगर आपकी सैलरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खाते में आती है, तो 16 मार्च के बाद ये क्रेडिट नहीं होगी. इसके लिए सुझाव दिया जाता है कि आप अपनी सैलरी को किसी दूसरे अकाउंट से स्विच कर लें.
    • क्या अकाउंट में गैस या अन्य सरकारी सब्सिडी आएंगी? नहीं, 16 मार्च से आपके पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में किसी तरह की कोई सब्सिडी क्रेडिट नहीं होगी. इसके लिए आपको अपनी सब्सिडी को किसी दूसरे खाते से लिंक करना चाहिए.
    • क्या बिजली के बिल 16 मार्च के बाद ऑटोमेटिक पेड होंगे? हां, नेशनल ऑटोमेटेड क्लियिरिंग हाउस (नाच) की सर्विस 15 मार्च के बाद भी चालू रहेंगी. आपके फोन बिल, लोन की ईएमआई इत्यादि ऑटोमेटिक तरीके से पेड हो जाएंगे. लेकिन ये तभी तक होंगे जब तक कि आपके पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में पैसे बाकी हैं. इसी तरह यूपीआई से होने वाला ओटीटी सब्सक्रिप्शन पेमेंट भी तभी तक ऑटोमेटिक होगा, जब तक कि उसमें बैलेंस बचा है.
    • पेटीएम पेमेंट्स बैंक के वॉलेट का क्या होगा? हां, अगर आपके पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक का खाता नहीं, बल्कि वॉलेट है. तो आप इस सर्विस को 15 मार्च के बाद भी इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि इसमें भी नई रकम जमा नहीं की सकेगी, इसका मतलब ये हुआ कि जब तक वॉलेट में बैलेंस है, तब तक आप पेमेंट कर सकते हैं.
    • पेटीएम वॉलेट में आएगा रिफंड या कैशबैक? हां, अगर आपके पेटीएम वॉलेट में कोई रकम रिफंड आनी है या कैशबैक आना है, तब ये 15 मार्व के बाद भी सामान्य तरह से होता रहेगा.
    • क्या पेटीएम वॉलेट बंद करके फंड को दूसरे जगह ट्रांसफर कर सकते हैं? हां, अगर आप तय समय सीमा में अपने पेटीएम वॉलेट को बंद करना चाहते हैं, तो आप वॉलेट में पड़े रुपयों को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ऐप पर वॉलेट को बंद करने की रिक्वेस्ट जेनरेट कर सकते हैं.
    • क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक का FASTag चलता रहेगा? सबसे ज्यादा लोगों को कंफ्यूजन पेटीएम पेमेंट्स बैंक के फास्टैग को लेकर ही है. आरबीआई ने साफ कहा है कि पेटीएम फास्टैग को सिर्फ उसमें बकाया बैलेंस के टाइम तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद आपको किसी दूसरे बैंक का फास्टैग लेना ही होगा. वहीं फास्टैग में बचे हुए बैलेंस को ट्रांसफर करने की सुविधा भी नहीं है.
    • अगर दूसरे बैंक से लिंक हैं, तब चलती रहेंगी पेटीएम की ये सर्विसेस अगर आप पेटीएम की पीओएस मशीन, क्यू आर कोड या साउंडबॉक्स इस्तेमाल कर रहे हैं. तब आपको डरने की जरूरत नहीं, अगर ये सभी डिवाइस पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बजाय किसी और बैंक से लिंक हैं. तो ये पहले की तरह काम करते रहेंगे.

    Share:

    अबकी बार रिकॉर्ड नंबर वाली सरकार, BJP राष्ट्रीय अधिवेशन में गरजे जेपी नड्डा

    Sat Feb 17 , 2024
    नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रोड मैप रखा है. उन्होंने कहा कि पिछला दशक उपलब्धियों से भरा रहा. अगले चुनाव में फिर से हमारी पार्टी की बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि 30 साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved